KBC 13 Registration, 18 May 2021 Question: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त से जुड़ा ये सवाल देगा आपको हॉटसीट पर बैठने का मौका, ऐसे करें शो के लिए रजिस्ट्रेशन
KBC 13 Registration, 18 May 2021 Question: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन्स खोली जा चुकी हैं. सोनी लिव एप पर आप हर दिन पूछे जा रहे जवाब का सही जवाब देकर आप हॉटसीट तक पहुंचने में मदद कर सकता है. 10 मई को सीजन 13 के रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल पूछा गया था. आज शो में नौंवा सवाल पूछा गया है.
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन्स खोली जा चुकी हैं. सोनी लिव एप पर आप हर दिन पूछे जा रहे जवाब का सही जवाब देकर आप हॉटसीट तक पहुंचने में मदद कर सकता है. 10 मई को सीजन 13 के रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल पूछा गया था. आज शो में नौंवा सवाल पूछा गया है. अब तक शो में कोरोना वायरस की वैक्सीन, स्वेज नहर, और तुलसी पौधे के अलावा ओलंपिक खेलों और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से जुड़े सवाल भी सीजन 13 में रजिस्टर करने के लिए पूछे गए हैं. आज अमिताभ बच्चन ने केबीसी रजिस्ट्रेशन का नौवां सवाल पूछा गया है.
आज का सवाल
Q. भारत में कौन सा पद धारण करने वाले सुकुमार सेन पहले और सुशील चंद्रा सबसे हाल के व्यक्ति हैं
A) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
C) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
D) भारत के महान्यायवादी
इस सवाल का सही जवाब भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त है
ये था 17 मई का सवाल
Q. 2021 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया
A) कमल हसन
B) धर्मेंद्र
C) जितेंद्र
D) रजनीकांत
इस सवाल का सही जवाब रजनीकांत है
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Sonyliv वेबसाइट या एप पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस के जरिये भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से कॉन्टेक्ट किया जाएगा. SonyLlV के जरिए ऑडिशन में प्रतिभागी का जेनरल नॉलेज टेस्ट किया जाएगा और उन्हें अपना एक वीडियो बनाकर भेजना होगा. लास्ट राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू लिया जाएगा.
ऐसे होगा शो के लिए सेलेक्शन
केबीसी सीजन 13 में जो लोग पहुंचना चाहते हैं, उन्हें चार पड़ावों से गुजरना होगा। पहला पड़ाव में रजिस्ट्रेशन के बाद चुने गए प्रतियोगियों को एक टीम द्वारा कुछ नियमों के तहत शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.दूसरे पड़ाव में शॉर्टलिस्ट प्रतियोगियों से कुछ सवाल किए जाएंगे. अगर निर्धारित समय सीमा में प्रतियोगी सही जवाब दे पाते हैं, तो उन्हें अगले पड़ाव की ओर भेजा जाएगा. तीसरे पड़ाव में प्रतियोगियों को अपना खुद से एक वीडियो बनाना होगा और उसे सोनी लिव ऐप पर अपलोड करना होगा. इसके बाद यानि आखिरी पड़ाव ऑनलाइन ऑडिशन है। इसमें अगर पास हो गए तो आप फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में शामिल हो जाएंगे. इसके बाद आपके पास मौका होगा अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट तक पहुंचने का.
Posted By: Shaurya Punj