कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस सुपरहिट गेम शो को करोड़ों फैंस द्वारा पसंद किया जाता है. सोमवार रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. बिग बी ने शो का पहला सवाल पराक्रम दिवस से जुड़ा हुआ पूछा था. आज शो के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दूसरा सवाल पूछा गया है. आज शो में कोरोना वायरस वैक्सीन से जुड़ा दूसरा सवाल पूछा गया है.
आज का सवाल
Q. रूस के पहले COVID-19 वैक्सीन का क्या नाम है?
ए) औरा वी
बी) स्पुतनिक वी
सी) वोस्टोक 1
डी) फोब्स
इस सवाल का सही जवाब स्पुतनिक वी है
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Sonyliv वेबसाइट या एप पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस के जरिये भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से कॉन्टेक्ट किया जाएगा. SonyLlV के जरिए ऑडिशन में प्रतिभागी का जेनरल नॉलेज टेस्ट किया जाएगा और उन्हें अपना एक वीडियो बनाकर भेजना होगा. लास्ट राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू लिया जाएगा.
केबीसी-12 में मिले थे चार करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति-12 में चार करोड़पति बने थे. कोविड-19 फ्रंटलाइन योद्धा डॉक्टर नेहा शाह, अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 (KBC 12) की चौथी करोड़पति बनी थीं. नेहा से पहले अनूपा दास, आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा और नाजिया नसीम ने कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में 1 करोड़ रुपए की राशि जीती थी.
Posted By: Shaurya Punj