कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. ये रजिट्रेशन 10 मई से शुरू हुआ है. पिछले दो दिनों में अगर आप सही जवाब देकर शो के लिए रजिस्टर करने से चूक गए हैं, तो आज फिर से आपको मौका मिल रहा है सही जवाब देने का. शो का पहला सवाल पराक्रम दिवस से जुड़ा हुआ पूछा था. वहीं दूसरे दिन यानी कल शो में कोरोना वायरस वैक्सीन से जुड़ा दूसरा सवाल पूछा गया था. कल पूछा गया था रूस के पहले COVID-19 वैक्सीन का क्या नाम है? वहीं आज शो के लिए तीसरा सवाल पूछा गया है, जो राम और कृष्ण पर आधारित है
आज का सवाल
Q. राम और कृष्ण इनमें से किस पौधे की दो प्रजातियां हैं?
A) बेल
B) सूरजमुखी
C) तुलसी
D) मेहंदी
इस सवाल का सही जवाब तुलसी है
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Sonyliv वेबसाइट या एप पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस के जरिये भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से कॉन्टेक्ट किया जाएगा. SonyLlV के जरिए ऑडिशन में प्रतिभागी का जेनरल नॉलेज टेस्ट किया जाएगा और उन्हें अपना एक वीडियो बनाकर भेजना होगा. लास्ट राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू लिया जाएगा.
ये था 10 मई का सवाल
केबीसी 13 की रजिस्ट्रेशन की प्रकिया 10 मई से शुरू हुई थी। पहला सवाल था- किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
A. शहीद भगत सिंह
B. नेता जी सुभाष चंद्र बोस
C. चंद्रशेखर आज़ाद
D. मंगल पांडे
इस प्रश्न का सही उत्तर है नेता जी सुभाष चंद्र बोस
ये था 11 मई का सवाल
रूस के पहले COVID-19 वैक्सीन का क्या नाम है?
A. औरा वी
B. स्पुतनिक वी
C. वोस्टोक 1
D. फोब्स
इस सवाल का सही जवाब स्पुतनिक वी है
Posted By: Shaurya Punj