19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 13: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ इस दिन से हो रहा है शुरू, जानें कितने बजे से कहां देख पायेंगे शो?

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति के 13वें (Kaun Banega Crorepati 13) सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Kaun Banega Crorepati 13 : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति के 13वें (Kaun Banega Crorepati 13) सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शो का नया प्रोमो जारी हो चुका है. मेकर्स ने घोषणा की कि बहुप्रतीक्षित गेम शो 23 अगस्त से छोटे पर्दे पर इसका प्रसारण शुरू हो जायेगा. शो के नये प्रोमो में आप देख सकते हैं महानायक के सामने एक कंटेस्टेंट बैठा है और सवालों में उलझता दिख रहा है. वहीं सुपरस्टार उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में हॉट सीट पर अभय कुमार नजर आ रहे हैं और वो 12 लाख से ज्यादा की राशि जीतते नजर आ रहे हैं. प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. बता दें कि केबीसी में पांच बार सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा.

अमिताभ बच्चन के इस शो को हर साल इसे लाखों लोगों का प्यार मिलता है और देश के कोने-कोने से लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए आते हैं. इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा. हर साल इसका इंतजार लाखों दर्शक करते हैं और अपनी किस्मत को बदलने का मौका आजमाते हैं. पिछले साल भी कोरोना काल में केबीसी की शूटिंग पूरी सावधानी के साथ की गई थी.

Also Read: वनराज से कम नहीं हैं Anupamaa की ‘राखी दवे’ के रीयल लाइफ पति, देखें PHOTOS

कौन बनेगा करोड़पति ने हाल ही में अपनी यात्रा के 21 साल पूरे किए हैं. यह शो पहली बार 2000 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ था. शो की 21वीं एनिवर्सरी पर निर्माता सिद्धार्थ बसु ने साझा किया कि कैसे उन्होंने अमिताभ बच्चन को शो में शामिल किया. उन्होंने indianexpress.com को बताया, “किसी भी मेगास्टार ने भारत में या कहीं और टीवी शो की मेजबानी नहीं की थी. अमिताभ बच्चन ने टीवी करने का मन बनाने में कुछ समय लिया. हालांकि ऐसा न करने की सलाह दी जा रही थी.

उन्होंने आगे बताया कि, हालांकि, उन्होंने अपना मन बनाने से पहले लंदन में ओरिजनल शो की रिकॉर्डिंग देखने का फैसला किया. एक बार जब उन्होंने इसे देखा, तो उन्होंने केबीसी को एक राइडर के साथ करने का फैसला किया कि हम उस शो की परिस्थितियों और अनुशासन को दोहराएं. इसके बाद हमारा सफर शुरू हुआ जो चलता आ रहा है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें