KBC 13 Play Along: लखपति बनने का मौका दे रहा है कौन बनेगा करोड़पति, देखें आज के Winners की पूरी List
कौन बनेगा करोड़पति 13 का प्रीमियर सोमवार को अमिताभ बच्चन के साथ क्विज रियलिटी शो के होस्ट के रूप में हॉट सीट पर हुआ. केबीसी के सीजन 13 में भी हर सीजन की तरह सोनी लिव ऐप पर केबीसी प्ले अलॉन्ग के माध्यम से घर से कुछ सवालों के जवाब देकर दर्शकों को रोमांचक पुरस्कार जीतने का मौका मिल रहा है.
कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 की शुरूआत हो चुकी है. शो का प्रीमियर कल रात 9 बजे किया गया, जिसमें इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट के रुप में झारखंड की राजधानी रांची के ज्ञान राज नजर आएं, उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपये जीते. आपको बता दें हर बार की तरह इस बार भी आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं. केबीसी आपको घर पर बैठकर कौन बनेगा करोड़पति खेलकर 1 लाख रुपये कमाने का मौका दे रहा है.
मिल रहा है 10 विजेताओं को 10 लाख रुपए कमाने का मौका
केबीसी के पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी आपके पास घर बैठे लखपति बनने का मौका है. केबीसी प्ले अलॉन्ग (Play Along) में लोग घर बैठे ही साथ-साथ सवालों का जवाब दे सकते हैं और लाखों रुपये जीत सकते हैं। इसमें रोजाना हर 10 विजेताओं को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे.
ऐसे खेलें केबीसी प्ले अलॉन्ग
केबीसी 13 प्ले अलॉन्ग में भाग लेने और 1 लाख रुपये जीतने के चरण इस प्रकार हैं:
-
स्टेप 1: Google Play या ऐप स्टोर से SonyLIV ऐप डाउनलोड करें
-
स्टेप 2: ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद, प्ले अलॉन्ग में भाग लेने के लिए SonyLIV की सदस्यता लें. यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि ग्राहकों को पुरस्कार के रूप में अतिरिक्त लाभ मिलते हैं.
-
स्टेप 3: होम पेज पर एक विकल्प रीडिंग- प्ले अलॉन्ग दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. रजिस्टर करें और अपना प्रोफाइल अपडेट करें, अपनी सुविधा के अनुसार भाषा चुनें – हिंदी या अंग्रेजी
-
स्टेप 4: केबीसी प्ले अलॉन्ग में भाग लेने का मूल नियम यह है कि प्रतिभागियों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और भारत का नागरिक होना चाहिए. भाग लेने से पहले नियमों और विनियमों को ध्यान से पढ़ें.
-
स्टेप 5: जब टेलीविजन पर प्रश्न पूछे जाएंगे, तो वे आपके मोबाइल स्क्रीन पर भी प्रदर्शित होंगे. निर्धारित समय में सही उत्तर का चयन करें. ध्यान दें कि यदि आपका समय समाप्त हो जाता है या आप गलत प्रश्न पर क्लिक करते हैं, तो आप केबीसी प्ले अलॉन्ग से बाहर नहीं होंगे. आप अगले प्रश्न के साथ खेलना जारी रख सकते हैं.
-
स्टेप 6: प्रत्येक उत्तर से आपको अंक मिलेंगे, सही उत्तर आपको 200 अंक दिए जाएंगे.
यहां देखें आज के विजेताओं की लिस्ट
-
निकिता देसाई – कानपुर
-
गीता जैन – उत्तर प्रदेश
-
देवयानी इंद्रसिंह परमार -अमरेली
-
रुखसाना बानो – सदुलपुर
-
रोहित कुमार सिन्हा – कोलकाता
-
अमन कुमार – हिसार
-
अमि मेहता – जुनागढ़
-
जागृति साहू – महासामुंड़
-
दीपक अविनाश देशमुख – लातूर
-
जावेद अहमद- जोरहाट
Posted By: Shaurya Punj