Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 14) में हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत अजमाने आते है. कई कंटेस्टेंट्स अच्छी-खासी रकम जीतकर अपने घर ले जाते है. ऐसे में हॉटसीट पर सौरभ शेखर आए. प्रतियोगी ने इस दौरान बिग बी के सामने खुलासा किया कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने केबीसी ऑनलाइन खेलते हुए कुछ लाख कमाए थे. ऐसे इसलिए क्योंकि उन्हें पैसे की आवश्यकता थी.
इसी दौरान अमिताभ बच्चन ध्यान से तस्वीरें क्रॉप करने की बात करते हैं. उन्होंने कहा, जब भी वह सोशल मीडिया पर कोई भी फोटो शेयर करते हैं, तो वह काफी सावधान हो जाते हैं और अपनी तसवीर को क्रॉप जरूर करते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार फैंस उनसे बैकग्राउंड को लेकर कई तरह के सवाल पूछ लेते हैं. वह कहते हैं, ‘लोग पूछेंगे कि शीशा पीछे क्या कर रहा है? आप कहां बैठे हैं? इसलिए मैं ध्यान से अपनी फोटो काटता हूं और केवल उस चीज को पोस्ट करता हुं, जिसकी जरुरत हो.
सौरभ शेखर को हजार रुपये के लिए पहला सवाल यह था
इनमें से किस स्थान पर आपको रनवे मिलेगा?
A. पोर्ट
B. बस स्टैंड
C. रेलवे स्टेशन
D एयरपोर्ट
वह डी का सही उत्तर देता है.
सौरभ शेखर ने 20 हजार के प्रश्न के लिए 50:50 का उपयोग करता है.
चीन से भारत में प्रवेश करने के बाद, बंगाल की खाड़ी से मिलने से पहले ब्रह्मपुत्र किस देश से होकर बहती है?
A. भूटान
B. बांग्लादेश
C. पाकिस्तान
D. नेपाल
वह विकल्प बी और डी के साथ छोड़ दिया जाता है. जिसके बाद उन्होंने सही जवाब दिया.
Also Read: IRCTC Tour Package: राम जन्मभूमि के साथ काशी और प्रयागराज घूमने का शानदार मौका, जानिए डिटेल्स
हॉटसीट पर बैठकर सौरभ ने अपने बचपन की घटनाओं के बारे में कई मजेदार किस्से शेयर किए. उन्होंने कहा, जब एक मैच देखने के लिए बाहर निकलने की कोशिश करने के बाद उनके पिता उन्हें पीटा करते थे. बिग बी ने साझा किया कि वह उसी नाव पर नौकायन कर रहे हैं. वे कहते हैं, “एक बार मैं कंबल के नीचे जाकर रेडियो पर एक मैच सुनने की कोशिश कर रहा था और मेरी मां ने मुझे पकड़ लिया और मेरी पिटाई हो गई.”