KBC 14: बिग बी ने इस कंटेस्टेंट के पिता के सामने जोड़े हाथ, वजह ऐसी है जिसे आप जानकर हो जाएंगे इम्प्रेस

कौन बनेगा करोड़पति 14 का एक प्रोसो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट रानी पाटीदार की बातें सुनकर काफी भावुक हो जाते है. रानी जब अपने पिता के बारे में बताती है तो वो हाथ जोड़कर उनके पिता से बहुत बड़ी बात कहते है.

By Divya Keshri | September 27, 2022 8:42 AM

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 जब से शुरू हुआ है, तब से ही लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो में कई ऐसे लोग भी आते है, जिसके ज्ञान से बिग काफी प्रभावित हो जाते है. कभी-कभी कंटेस्टेंट की संघर्ष की कहानी सुनकर एक्टर भाव-विभोर हो जाते है. इस बार ऐसा ही कुछ हुआ. रानी पाटीदार नाम की कंटेस्टेंट की बातें सुनकर एक्टर ने ऐसा कुछ कह दिया, जिसे आप जरुरू जानना चाहेंगे.

कौन बनेगा करोड़पति 14 का प्रोमो

सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर कौन बनेगा करोड़पति 14 का प्रोमो शेयर किया है. इसमें अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर रानी पाटीदार नाम की कंटेस्टेंट दिख रही है. रानी पने पिता के बारें में बताते हुए कहती है, मेरे माता-पिता ने बहुत संघर्ष किया है मुझे पढ़ाने के लिए. पापा को हमेशा ऐसा बताया जाता था कि उनका कोई महत्व ही नहीं है, क्योंकि आपका कोई बेटा नहीं है.


अमिताभ बच्चन ने जोड़े हाथ

आगे रानी पाटीदार कहती है, हमको पढ़ाने के लिए अपना घर तक छोड़ दिया. तभी से मैंने ठान लिया था कि कुछ कर के दिखाना है. मेरे पापा ने मेरी मम्मी ने मुझे सपोर्ट किया. सर अभी वर्तमान में मैं पटवारी के पद पर पदस्थ हूं. रानी की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन थोड़े भावुक हो जाते है. रानी की पिता की तरफ बिग बी हाथ जोड़कर कहते है- ‘हाथ जोड़कर प्रणाम करेंगे आपके पिता श्री को कि आपने अपनी बेटी को शिक्षा दी. यह बहुत बड़ी बात है भाई साहब. जो कुछ भी आपके पिताश्री ने किया हम उससे बहुत गौरवान्वित हैं और आज आप एक उदाहरण बनकर हमारे शो में आई, हमे इस बात की बहुत खुशी है.

Also Read: KBC 14: अमिताभ बच्चन ने पूछा 75 लाख रुपए का ये सवाल, कंटेस्टेंट करण को करना पड़ा क्विट, जानिए सही जवाब
कविता चावला बनी करोड़पति

हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 14 को पहला करोड़पति मिल चुका है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहनेवाली कविता चावला ने केबीसी में 1 करोड़ जीत लिया है. कविता एक हाउसवाइफ और वो शो में अपने पिता और बेटे के साथ आई थी. वो साल 2000 से ही शो का हिस्सा बनना चाहती थी. पिछले साल वो शो में आई थी, लेकिन फास्टेस्ट फिंगर तक ही पहुंच पाई थी.

Next Article

Exit mobile version