Kaun Banega Crorepati 14: एक करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचने वाली पहली महिला बनी अनु वर्गीज, ये था सवाल

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में अबतक कई कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमा चुके है. हाल ही में इस हॉटसीट पर एक महिला खिलाड़ी डॉ. अनु वर्गीस को देखा गया. उन्होंने अपने दम पर 75 लाख जीते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 10:53 AM

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 14 दर्शकों के फेवरेट शो में से एक है. इसका हालिया एपिसोड काफी दिलचस्प था. ऐसा इसलिए क्योंकि हॉटसीट पर बैठी प्रतियोगी डॉ. अनु वर्गीस एक करोड़ रुपये तक पहुंचने वाली पहली महिला प्रतियोगी बन गईं. उन्होंने बड़ी ही होशियारी से गेम को खेला और अपने दम पर 75 लाख रुपये जीत लिए. हालांकि एक करोड़ के सवाल पर वह अटक गई और गेम छोड़ना का फैसला लिया.

अनु वर्गीस से पूछे गए ये सवाल

अनु वर्गीस ने अपनी पहली लाइफलाइन 3,20,000 वाले सवाल पर इस्तेमाल किया. जिसमें उनसे पूछ गया

दामोदर मौजो ने किस भाषा में लिखने के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता?

A. मलयालम

B. अंग्रेजी

C. असमिया

D. कोंकणी

उन्होंने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. जिसके बाद दो ऑप्शन B और D बचे. जिसके बाद अनु D के लिए जाती है और 3,20,000 रुपये जीतती है.

अनु वर्गीस ने बड़ी समझदारी से दिया सवालों का जवाब

अनु वर्गीस ने 6,40,000 रुपये के पश्न का जवाब देते हुए ऑडियंस पोल लिया. अमिताभ बच्चन ने उनसे ये सवाल किया था.

‘सऊदी अरब के साम्राज्य’ में ‘सऊदी’ शब्द इनमें से किससे आया है?

A. शासक परिवार का नाम

B. मक्का का पुराना नाम

C. राष्ट्रीय पशु

D. सबसे बड़ा तेल का कुआं

विकल्प ए के लिए अधिकतम वोट आए, वह इनके लिए जाती है और 6,40,000 रुपये जीतती है.

जीती हुई राशि से क्या करेंगी अनु

अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि वह राशि के साथ अपने पति को क्या उपहार देना चाहेंगी. वह कहती है, “वह मुझे कुछ भी उपहार नहीं देता है इसलिए मैं नहीं करूंगी.” बिग बी उन्हें अपनी पत्नी को कुछ उपहार खरीदने के लिए कहते हैं और फिर वह उन्हें पीछे दोहराने के लिए कहते है, जैसा कि बच्चन साहब ने कहा, ‘कभी कभी मेरे दिल में’.. अनु के पति अनिल अमिताभ के बाद कविता सुनाते हैं, जिससे उनकी पत्नी शरमा जाती है.

अनु ने जीते 75 लाख

हालांकि अंत में अनु वर्गीज 1 करोड़ रुपये के लिए सवाल खेलती है.

भारत के पहले गणतंत्र दिवस के अवसर को चिह्नित करने के लिए 26 जनवरी 1950 को जारी एक डाक टिकट पर इनमें से किस कृति की पंक्तियां उकेरी गई थीं?

  • A. सारे जहां से अच्छा

  • B. रघुपति राघव राजा राम

  • C. जन गण मन

  • D. वंदे मातरम

डॉ. अनु कहती है कि गलत उत्तर देने पर उसे कितना मिलेगा. जैसे ही उसे पता चलता है कि उसे 75 लाख रुपये घर लेने होंगे, वह विकल्प डी के लिए जाती है. हालांकि, सही उत्तर विकल्प बी होता है. डॉ अनु वर्गीस 75 लाख रुपये जीतती हैं.

Next Article

Exit mobile version