Loading election data...

Kaun Banega Crorepati 14: अनेरी आर्या ने ठुकरा दिया था केबीसी का ऑडिशन, फिर इस तरह आई हॉटसीट पर

कौन बनेगा करोड़पति 14 में अनेरी आर्या हॉटसीट पर नजर आई. उन्होंने 50 लाख के सवाल पर गेम छोड़ दिया. अनेरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पिछले साल केबीसी का ऑडिशन राउंड छोड़ दिया था.

By Divya Keshri | September 13, 2022 12:53 PM
an image

Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में हर हफ्ते अलग-अलग राज्य से लोग आते है. इस बार हॉटसीट पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अनेरी आर्या का स्वागत तिया. अनेरी सूरत से है और उन्हें जन्म से ही ग्लूकोमा है. 26 साल की अनेरी अंग्रेजी की सहायक प्रोफेसर है. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें पहले भी केबीसी में आने का ऑफर मिला था.

इस सवाल पर अनेरी आर्या ने छोड़ा केबीसी

कौन बनेगा करोड़पति 14 में अनेरी आर्या ने 25 लाख रुपये जीते. अनेरी ने 50 लाख के सवाल पर गेम क्विट कर दिया. ये सवाल था- इनमें से किस रासायनिक तत्व का नाम हमारे सौर-मंडल में पाए जाने वाले एक खगोलीय पिंड से नहीं मिलता है? इसका सही जवाब है- नायोबियम.

अनेरी आर्या ने छोड़ा था केबीसी का ऑडिशन राउंड

ईटाइम्स से बातचीत में अनेरी आर्या ने बताया कि पिछले साल उन्हें केबीसी ऑडिशन राउंड के लिए चुना गया था, लेकिन उसी दिन उनका जॉब इंटरव्यू था. अनेरी ने बताया, यह पहली बार नहीं था जब मैंने केबीसी के लिए प्रयास किया था. पिछले साल मैंने कोशिश की और ऑडिशन राउंड के लिए चुनी गई थी. जिस दिन मेरा ऑडिशन राउंड था, उसी दिन मेरा जॉब इंटरव्यू था, जो मैं अभी कर रही हूं.

Also Read: KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन ले रहे तगड़ी रकम, फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
उस समय मैं केबीसी में…

अनेरी आर्या ने आगे बताया कि, उस समय मैं केबीसी में जाना चाहती थी, लेकिन तब मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था. इसलिए मैंने केबीसी के बजाय अपनी जॉब को चुना. इस साल मैंने खूब मेहनत की और मेरा चयन हो गया.

अमिताभ बच्चन की फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबॉय का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस मूवी में उनके साथ रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता है. इसके अलावा एक्टर की ब्रह्मास्त्र भी रिलीज हो चुकी है. इसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मौनी रॉय अहम किरदार में है.

Exit mobile version