14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaun Banega Crorepati 14: कोल्हापुर की कविता चावला बनीं पहली करोड़पति, क्या दें पायेंगी 7.5 करोड़ का जवाब

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए केबीसी 14 प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “गृहिणी कविता चावला जी ने ₹1 करोड़ जीत कर केबीसी सीजन 14 में एक नया इतिहास रच दिया! देखिए कौन बनेगा करोड़पति, सोमवार और मंगलवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर.''

अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को इस सीजन की पहली करोड़पति मिल गई है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहनेवाली हाउसवाइफ कविता चावला केबीसी में 1 करोड़ जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं. कविता अभी भी हॉट सीट पर हैं और 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देंगी. शनिवार को सोनी टीवी ने नवीनतम केबीसी 14 एपिसोड का प्रोमो जारी किया जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के के सामने हॉटसीट पर कविता शामिल हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक कविता ने बारहवीं तक पढ़ाई की है.

केबीसी 14 को मिली पहली करोड़पति

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए केबीसी 14 प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “गृहिणी कविता चावला जी ने ₹1 करोड़ जीत कर केबीसी सीजन 14 में एक नया इतिहास रच दिया! देखिए कौन बनेगा करोड़पति, सोमवार और मंगलवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर.” कविता प्रोमो में 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीतने के बाद जश्न मनाते हुए दिखाई दे रही हैं. प्रोमो में कविता चावला 1 करोड़ जीतने के बाद अपने अगले प्रश्न पर फोकस करती हैं, जो उन्हें सही उत्तर देने पर 7.5 करोड़ जीता सकता है.

7.5 करोड़ के सवाल का भी जवाब देने की उम्मीद

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में कविता चावला ने कहा था, “मैं यहां तक पहुंचकर बेहद खुश हूं. मुझे गर्व है कि मैं 1 करोड़ जीतने वाला पहला प्रतियोगी हूं और मैं 7.5 करोड़ के सवाल का भी जवाब देने की उम्मीद कर रही हूं. मेरे पिता और बेटे विवेक मेरे साथ मुंबई में हैं और मेरे परिवार में अभी तक कोई नहीं जानता कि मैंने 1 करोड़ जीते हैं. मैं चाहती हूं कि वे शो देखें और उन्हें सरप्राइज मिले.”

Also Read: The Kapil Sharma Show: सिर्फ 5 मिनट के लिए इतने लाख रुपये लेते हैं ‘चंदू’, अक्षय कुमार ने किया था खुलासा
कविता चावला ने की है बारहवीं तक पढ़ाई

रिपोर्ट के अनुसार, कविता चावला ने बारहवीं तक पढ़ाई की है. उन्होंने वेबसाइट से बातचीत में यह ळाी खुलासा किया कि, कभी उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में आने का सपना देखा था और यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा था.” उन्होंने आगे कहा, ”साल 2000 से ही, मैं इस शो का हिस्सा बनना चाहती थी. पिछले साल भी मैं इस शो में आई थी, लेकिन फास्टेस्ट फिंगर तक ही पहुंच पाई. इस साल इस मुकाम पर पहुंचकर मैंने अपना सपना पूरा किया है. जब भी मैं अपने बेटे को पढ़ाती थी, मैं उसके साथ सीखती थी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें