14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के सामने ही कंटेस्टेंट ने उतार ली शर्ट, फिर शो में हुआ ये…

कौन बनेगा करोड़पति 14 में हॉटसीट पर आने की खुशी कंटस्टेंट विजय गुप्ता ने अलग स्टाइल में मनाया. विजय ने अपनी शर्ट निकाल दी और और उसे लहरा कर दर्शकों पर फेंक दिया. अमिताभ बच्चन उनका स्टाइल देखकर पहले चौंक गए. उन्होंने विजय से शर्ट पहनने के लिए कहा.

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में ऐसे कई कंटेस्टेंट आते है, जो लाइमलाइट में आ जाते है. ऐसा ही कुछ इस बार दर्शकों को देखने के लिए मिला. विजय गुप्ता ने सबसे तेज फिंगर फर्स्ट राउंड में जीत हासिल की. जिसके बाद अपना नाम सुनते ही वो काफी खुश हो गए. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शर्ट निकाल ली और उसे हवा में लहराया. उनका ये अंदाज देख सब चौंक गए.

कंटस्टेंट विजय गुप्ता का अनोखा अंदाज

क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के लिए दीवानगी दर्शकों के बीच साफ दिखती है. वडोदरा गुजरात के रहने वाले 49 वर्षीय कंटस्टेंट विजय गुप्ता ने फिंगर फर्स्ट राउंड में सबसे पहले जवाब दिया. हॉट सीट पर जाने से पहले विजय काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने अपनी शर्ट निकाली और उसे हवा में लहराया. उसके बाद अपनी पत्नी को गले लगाया और फिर शर्ट को दर्शकों पर फेंक दिया.

अमिताभ बच्चन का रिएक्शन

विजय गुप्ता को देख ऐसा करता देख अमिताभ बच्चन पहले चुप रहे. फिर जब विजय जब हॉट सीट पर बैठने के लिए आने लगे तो उन्हें बिग बी ने कहा, पहले कमीज तो पहने ले, हमको डर है कहीं और वस्त्र ना उतर जाए. फिर वो कहते है, सही है सर, सही है. फिर विजय शर्ट और माइक लगाने के लिए बैकस्टेज चले जाते है. बिग बी उन्हें वापस लाने के लिए पीछे चले जाते है.

Also Read: KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन ले रहे तगड़ी रकम, फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
इस सवाल का जवाब दे नहीं पाए विजय

विजय गुप्ता ने 7वें प्रश्न के लिए अपनी पहली लाइफलाइन 50:50 लिया, जो रामायण से जुड़ा हुआ था. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त की मदद ली और वो भी उनकी मदद नहीं कर सका. ये सवाल था- हिंदू पौराणिक कथाओं में रावण ने पुष्पक विमान किससे बलपूर्वक लिया था? इसक सही जवाब है- कुबेर. हालांकि वो इसका आंसर नहीं दे पाए और सिर्फ 10,000 रुपए ही घर ले जा सके. गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति 7 अगस्त से शुरू हुआ. केबीसी के पहले एपिसोड में आमिर खान, मैरी कॉम, सुनील छेत्री, मेजर डीपी सिंह आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें