16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaun Banega Crorepati 15: हो जाएं तैयार, फिर टीवी पर लौट रहा ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’, शो का नया होगा पैटर्न

कौन बनेगा करोड़पति के 15वां सीजन का प्रोमो सीनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो को देख यूजर्स काफी उत्साहित हो गए है और शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे है. साथ ही इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन का इंतजार फैंस दिल थामकर कर रहे है. 23 सालों से क्विज बेस्ड गेम शो ‘केबीसी’ अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे है और इस सीजन भी वो होस्ट की सीट पर नजर आएंगे. शो का एक प्रोमो लॉन्च किया गया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. प्रोमो में बिग बी कहते है, भारत में बड़ी शान से, बड़े ध्यान से देखो, सब कुछ बदल रहा है, और इसी बदलाव की झलक लेकर आ रहा है, देश का सबसे बड़ा गेम शो – कौन बनेगा करोड़पति.

कौन बनेगा करोड़पति 15 का प्रोमो

कौन बनेगा करोड़पति के 15वां सीजन का प्रोमो सीनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस शो का 15वां सीजन एक बिल्कुल नए अवतार में दर्शकों का मनोरंजन करने का वादा करता है. अमिताभ बच्चन इसमें कहते दिखते हैं, भारत ने परिवर्तन को पूरी तरह से अपनाया है. एक ऐसा बदलाव जो विकास को बढ़ावा देता है, एक बदलाव जिसने हमारी मानसिकता को फिर से बदल दिया है और एक बदलाव जो नई आकांक्षाओं को प्रेरित करता है.

यूजर्स शो को लेकर है उत्साहित

केबीसी के वीडियो के कैप्शन में लिखा है, देखिए कौन बनेगा करोड़पति, जल्द ही एक नये रूप में. इसपर तेजी से यूजर्स के कमेंट आ रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, केबीसी को नए अंदाज में देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छा केबीसी करोड़पति और ढेर सारी बधाइयां, नया प्रोमो एकडम, परफेक्ट माइंड ब्लोइंग, बहुत अच्छा. एक यूजर ने लिखा, शो का इंतजार है. कई यूजर्स ने शो कब से शुरू हो रहा, इसे लेकर कमेंट बॉक्स में पूछा.

Also Read: Kangana Ranaut के प्यार में पागल था बॉलीवुड का ये एक्टर, शादी करने के लिए पत्नी को छोड़ने के लिए था तैयार!

अप्रैल में हुआ था केबीसी 15 का रजिस्ट्रेशन

अप्रैल में कौन बनेगा करोड़पति 15 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त से टीवी पर आएगा. हालांकि शो को लेकर अभी तक अन्य डिटेल नहीं आई है. अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय क्विज शो साल 2000 में टेलीकास्ट हुआ था और ये काफी सुपरहिट रहा था. जिसके बाद शो ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. शो में बिग बी अब तक कई बड़े खुलासे कर चुके है. वो अक्सर अपनी जिंदगी के किस्से और कहानी कंटेस्टेंट्स के साथ शेयर करते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें