15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC Play Along : घर बैठे बनें लखपति, ऐसे खेलें केबीसी प्‍ले अलॉन्‍ग, यहां देखें आज के विनर्स की पूरी लिस्‍ट

kaun banega crorepati 16 november 2020 updates kbc 12 play along winner list of 16 november how to register for kbc play along know how to play kbc play along amitabh bachchan bud : क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का तो हर कोई दीवाना है, और पिछले 20 सालों से उनके शो को होस्ट करने के अंदाज को भी लोग काफी पसंद करते हैं. इस गेम शो के माध्‍यम से आप भी घर बैठे करोड़पति बन सकते हैं.

Kaun Banega Crorepati Play Along, KBC Play Along Winner List of 14 november, Amitabh Bachchan, KBC 12 : क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का तो हर कोई दीवाना है, और पिछले 20 सालों से उनके शो को होस्ट करने के अंदाज को भी लोग काफी पसंद करते हैं. इस गेम शो के माध्‍यम से आप भी घर बैठे करोड़पति बन सकते हैं. KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) के तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. थोड़ी देर में आज के विनर्स की लिस्‍ट जारी होगी.

केबीसी प्‍ले अलॉन्‍ग के 14 नवंबर के विजेताओं की लिस्‍ट

प्रियंका चौहान (जयपुर)

अमित कुमार मालवीय (रतलाम)

दीपा गोयल (करनाल)

आशीष (उत्‍तर प्रदेश)

अश्विनी कुमार छाबड़ा (मुंबई)

अजया कुमार बढ़ाईक (भुवनेश्‍वर)

नायना सालकिया (नागांव)

रत्‍नामाला शिंदे (पुणे)

विक्रम कुमार (नयी दिल्‍ली)

दीपक वैष्‍णव (जोधपुर)

केबीसी प्ले अलॉन्ग 12 नवंबर के विजेता

प्रवीण खान (नई दिल्ली)

सुशील कोनर (मेमारी)

देबार्तो चक्रवर्ती (कोलकाता)

आसिफ खान (नई दिल्ली)

कृष्ण लाल( राजस्थान)

अनमोल नारायणलाल (अकोला)

दिनेश कुमार (पटना)

निखिल वसानी (अमरेली)

अशिष पदम (पठानकोट)

आशिष चव्हाण ( पुणे)

नाजिया नसीम बनी हैं केबीसी 12 की पहली करोड़पति

नाजिया के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी वर्ष 2000 से कौन बनेगा करोड़पति में जाने की कोशिश कर रही थी. उन दिनों मोबाइल का जमाना नहीं था. टेलीफोन बूथ से जाकर शो में भाग लेने के लिए नंबर मिलाती थी. हर बार उसे निराशा हाथ लगी. बावजूद इसके, उसने हिम्मत नहीं हारी. नाजिया के माता-पिता ने भी उनका हौसला बढ़ाया.

कौन हैं केबीसी 12 की दूसरी करोड़पति मोहिता शर्मा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहिता शर्मा की पढ़ाई दिल्ली से हुई है, लेकिन वो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली है. मोहिता के पिता दिल्‍ली में मारुति कंपनी में जॉब करते थे और मोहिता की मां गृहणी है. मोहिता 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी है और जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं. 2019 में मोहिता ने आईएफएस अफसर रुशल गर्ग से शादी की है. मोहिता का ससुराल चंडीगढ़ में हैं.

Also Read: मौनी रॉय की दिलकश अदाओं पर फिदा हुए फैंस, कमेंट कर लिखा- व्हाट्सएप नंबर पर कॉल…

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से “केबीसी प्ले अलॉन्ग” पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. ‘प्‍ले नाऊ’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें