KBC 12 Updates :कोलकाता की रुना साहा ने जीते 25 लाख, देखें KBC Play Along के विनर्स की लिस्ट

Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस शो की यूएसपी माने जाते हैं. उनका इस शो को पेश करने में कोई सानी नहीं है. शो को आकर्षक बनाने के लिए SonyLIV पर KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) शुरू किया गया है जिसके तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. चैनल के मुताबिक, इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. शो से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. यहां देखें LIVE Updates...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2020 11:09 PM

मुख्य बातें

Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस शो की यूएसपी माने जाते हैं. उनका इस शो को पेश करने में कोई सानी नहीं है. शो को आकर्षक बनाने के लिए SonyLIV पर KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) शुरू किया गया है जिसके तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. चैनल के मुताबिक, इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. शो से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. यहां देखें LIVE Updates…

लाइव अपडेट

केबीसी प्ले अलॉन्ग 16 अक्टूबर के विजेताओं कि लिस्ट

प्रियदर्शन सिंह

(त्रिवेंद्रम)

सिद्धार्थ शुक्ला

(नई दिल्ली)

चंद्र चूड़ मिश्रा

(मेरठ)

दीपेश गोयल

(मेहनसाना)

सिद्धार्थ स्वराज जैन

(दिल्ली)

अश्वल सिंह

(जोधपुर)

दीप नारायण प्रसाद

(जमशेदपुर)

राहुल गुप्ता

(राजस्थान)

राजेश महेश्वरी

(गुरुग्राम)

शिल्पी सिंह

(मुंबई)

ये हैं केबीसी इस हफ्ते के केबीसी के कर्मवीर

16 अक्टूबर 2020 को प्रसारित होने वाले एपिसोड में, श्री ज्ञानेंद्र पुरोहित और उनकी पत्नी मोनिका पुरोहित, इंदौर के "आनंद सेवा समाज" के संस्थापक और संस्थापक, कर्मवीर के रूप में आमंत्रित किए गए हैं. एपिसोड के दौरान, उन्होंने कई चीजें साझा कीं जो समाज के अंधेरी चित्र को दर्शाती हैं.

हर दिन दस लखपति के 15 अक्टूबर के विजेता

शरद कुमार तिवारी

(कोरबा)

प्रियंका कुमारी

(नोएडा)

नेकी राम मील

(मुंबई)

गिरीश सोमाया

(थाने)

कुंजल जयकांत देसाई

(सूरत)

अभिषेक

(कोचि)

मनोहर सोलंकी

(मध्य प्रदेश)

सुमित धामिजा

(मथुरा)

अमन शर्मा

(दिल्ली)

निलेन

(मुंबई)

अचानक बंद हो गया था कंप्यूटर

13 अक्टूबर का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा था. अमिताभ बच्चन के शो की शुरुआत पटना की राज लक्ष्मी से हुई थी. बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठ राज लक्ष्मी ने शानदार गेम खेलते हुए 12 लाख 50 हजार रुपए जीते. इसी के बाद राज लक्ष्मी ने शो को क्विट करने का फैसला लिया. राज लक्ष्मी के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर महाराष्ट्र के स्वपनिल हॉटसीट पर आए। शो अच्छे से चल रह था कि तभी जो हुआ वो 12 सीजनों में पहली बार हुआ. अमिताभ बच्चन स्वपनिल से सवाल पूछने ही जा रहे थे कि अचानक कंप्यूटर बंद हो गया। ये देखकर खुद बिग बी भी हैरान रह गए थे.

जाने कौन लिखता है केबीसी का स्क्रिप्ट

शो में बोले जानेवाले हिंदी और उर्दू के बेहतरीन शब्दों का श्रेय जाता है लेखक आरडी तैलंग को. तैलंग ही वो शख्स हैं जो साल 2000 से लेकर 2020 तक 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. इतने सालों में उन्होंने सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए ही नहीं बल्कि तीसरे सीजन के होस्ट शाहरुख खान के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी थी.

कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्सा

वैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है.

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्‍ले नाऊ' ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

रिकॉर्ड तोड़ा था

गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.

अमिताभ बच्चन को मिलती है एक एपिसोड की इतनी फीस

महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्‍ले नाऊ' ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

ऐसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version