लाइव अपडेट
हॉटसीट पर पहुंची छत्तीसगढ़ की अंकिता सिंह
हॉटसीट पर छत्तीसगढ़ की अंकिता सिंह पहुंच गई हैं. वो एक बैंकर हैं.
केबीसी प्ले अलॉन्ग विजेताओं की 19 अक्टूबर की लिस्ट
सोमी चौधरी
मुंगेर
सिद्धांत जैन
मध्य प्रदेश
अशुतोष मोहन
वाराणसी
प्रदीप कुमार दुबे
इंदौर
तरन्नुम मंजुल
लखनऊ
मालिनी राजेंद्र कदम
पुणे
संजय कुमार शर्मा
थाने
पुनीत कुमार गर्ग
सितारगंज
मोरेश्वर
धुले
जगदीश चांद
गुरुग्राम
भगवान विष्णु को लेकर पूछा गया ये प्रश्न
प्रश्न - दक्षिण भारत की कौन से मंदिर में मुख्य रूप से भगवान विष्णु के एक रूप की पूजा होती है
सही जवाब -वेंकटेश्वर मंदिर
राम और सीता से जुड़े प्रश्न का स्वरूपा ने दिया सही जवाब
प्रश्न - किस पौराणिक जोड़े का विवाह स्वंयवर के जरिए हुआ था
सही जवाब - सीता और ाम
महिलाओं के वस्त्र से संबंधित प्रश्न पूछा गया स्वरूपा से
प्रश्न - अनारकली, कफ्तान और अंगरखा किसके प्रकार हैं
सही जवाब -कुर्ती
नवी मुंबई की स्वरूपा हॉटसीट पर
नवी मुंबई की स्वरूपा देशपांडे केबीसी की हॉटसीट पर पहुंच गई हैं. वो एक स्टोर इंचार्ज हैं. स्वरूपा अपनी दो बेटी और अपनी मां के साथ रहती हैं. स्वरूपा का जन्म नागपुर में हुआ और उन्होंने अपने तलाक होने तक नागपुर में एक रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम किया.
सुभाष ने दिया गलत जवाब, लौटना पड़ा खाली हाथ
प्रश्न - सड़क यातायात संकेतों के संदर्भ में स्टॉप के चिन्ह का आकार की आकृति कैसी होती है
सही जवाब - अष्टभुज
खेल से संबंधित ये प्रश्न पूछा गया सुभाष से
प्रश्न - किस खेल में टीम ऑल आउट हो सकती है
सही जवाब - कबड्डी
दूसरे प्रश्न के जवाब के लिए समय नहीं लिया सुभाष ने
प्रश्न - अमचूर पावडर किससे बनाया जाता है
सही जवाब - सूखे कच्चे आम
पहला प्रश्न का सही जवाब दिया सुभाष ने
प्रश्न - जैसे गुरूवार और बृहस्पति वार एक ही दिन के नाम हैं वैसे ही सप्ताह का कौन सा जोड़ा एक ही दिन का नाम है
सही जवाब - रविवार-इतवार
हॉट सीट पर उत्तर प्रदेश की सुभाष बिश्नोई
उत्तर प्रदेश के गजरौला सुभाष बिश्नोई केबीसी के हॉटसीट पर हैं. वो एक कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे में एक कर्मचारी होने के नाते वह ये देखते हैं कि स्थिति नियंत्रण में रहे.
जीवन की छोटी-छोटी चीजों का बताया महत्व
दो सप्ताह पहले सप्ताह बिग बी ने उस समय को याद किया, जब उनकी मां तेजस्वी बच्चन उन्हें स्कूल क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए 2 रुपये भी नहीं दे सकती थीं. अमिताभ बच्चन ने भावुक होते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं इंसान को जमीन पर बनाए रखती हैं. उन्होंने कहा, ‘2 रुपये का मूल्य क्या है, वह आज हमें याद आता है.’
केबीसी प्ले अलॉन्ग 16 अक्टूबर के विजेताओं कि लिस्ट
प्रियदर्शन सिंह
(त्रिवेंद्रम)
सिद्धार्थ शुक्ला
(नई दिल्ली)
चंद्र चूड़ मिश्रा
(मेरठ)
दीपेश गोयल
(मेहनसाना)
सिद्धार्थ स्वराज जैन
(दिल्ली)
अश्वल सिंह
(जोधपुर)
दीप नारायण प्रसाद
(जमशेदपुर)
राहुल गुप्ता
(राजस्थान)
राजेश महेश्वरी
(गुरुग्राम)
शिल्पी सिंह
(मुंबई)
नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल, देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत ह
ये शब्द आपने 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में सुना होगा. इन शब्दों के लिए अमिताभ बच्चन को बहुत तारीफ भी मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की कामयाबी के पीछे अमिताभ बच्चन की कड़ी मेहनत के अलावा एक और शख्स की जादूगरी है जो शो के हर डायलॉग में जान फूंक देते हैं.
अचानक बंद हो गया था कंप्यूटर
13 अक्टूबर का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा था. अमिताभ बच्चन के शो की शुरुआत पटना की राज लक्ष्मी से हुई थी. बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठ राज लक्ष्मी ने शानदार गेम खेलते हुए 12 लाख 50 हजार रुपए जीते. इसी के बाद राज लक्ष्मी ने शो को क्विट करने का फैसला लिया. राज लक्ष्मी के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर महाराष्ट्र के स्वपनिल हॉटसीट पर आए। शो अच्छे से चल रह था कि तभी जो हुआ वो 12 सीजनों में पहली बार हुआ. अमिताभ बच्चन स्वपनिल से सवाल पूछने ही जा रहे थे कि अचानक कंप्यूटर बंद हो गया। ये देखकर खुद बिग बी भी हैरान रह गए थे.
जाने कौन लिखता है केबीसी का स्क्रिप्ट
शो में बोले जानेवाले हिंदी और उर्दू के बेहतरीन शब्दों का श्रेय जाता है लेखक आरडी तैलंग को. तैलंग ही वो शख्स हैं जो साल 2000 से लेकर 2020 तक 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. इतने सालों में उन्होंने सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए ही नहीं बल्कि तीसरे सीजन के होस्ट शाहरुख खान के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी थी.
कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्सा
वैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
रिकॉर्ड तोड़ा था
गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.
अमिताभ बच्चन को मिलती है एक एपिसोड की इतनी फीस
महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
ऐसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.