लाइव अपडेट
हॉटसीट पर मध्यप्रदेश की अपर्णा व्यास
हॉटसीट पर मध्य प्रदेश की अपर्णा व्यास पहुंच गई हैं.
KBC Play Along के आज के विनर्स
उषा अरोड़ा (नई दिल्ली)
बाल मुकुंद प्रसाद (पश्चिम बंगाल)
प्रतीक कुमार साहू( हैदराबाद)
कफील अहमद (वाराणसी)
ललन कुमार (बिहार)
श्रद्धा (बंगलुरू)
शैलेंद्र (उत्तर प्रदेश)
अर्पित गुप्ता (नई दिल्ली)
अविनाश (यवतमाल)
सुरेखा(कर्नाटक)
इस सवाल के लिए सौरभ ने किया प्रश्न को फ्लिप
प्रश्न -सरफरोशी की तमन्ना गीत किसने लिखी है
जवाब - बिस्मिल अजीमाबादी
ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस से इस सवाल का जवाब दिया सौरभ ने
प्रश्न - पश्चिम बंगाल से चलने वाली ट्रेन ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस का अंतिम स्टेशन कौन सा है
सही जवाब - धनबाद
इस सवाल के लिए सौरभ ने लिए वीडियो ए फ्रेंड लाइफ लाइन
प्रश्न -किस संगठन ने 2020 का नोबल शांति पुरस्कार जीता है
जवाब - विश्व खाद्य कार्यक्रम
भगवान विष्णु से संबंधित प्रश्न का सही जवाब दिया सौरभ ने
प्रश्न - किस भगवान के कमलापति और कमलाकांत भी कहते हैं
जवाब - भगवान विष्णु
बरेली की बर्फी फिल्म से पूछा गया ये प्रश्न
प्रश्न - नज्म नज्म सा मेरे गीत किस फिल्म का गीत है
प्रश्न - बरेली की बर्फी
गणित विषय से पूछा गया ये प्रश्न
प्रश्न - गणित की किस शाखा को रेखा गणित कहते हैं
उत्तर - ज्यामिति
पहले प्रश्न में ही सौरभ ने लिया 50-50 लाइफ लाइन
प्रश्न - किस पारंपरिक खेल में गेंद का प्रयोग होता है
जवाब - पिट्ठू
केबीसी के हॉटसीट पर यूपी के सौरभ कुमार साहू पहुंच गए हैं
कौन बनेगा करोड़पति की हॉटसीट पर ओएनजीसी में काम करने वाले सौरभ कुमार साहू पहुंच गए हैं,
घर बैठे बने लखपति के 30 अक्टूबर के विजेताओं की लिस्ट
इंद्रमणी महाराणा (तालचर)
अविनाश सिंह चौहाण (अलवर)
किरण भारती (लखनऊ)
चंदन अग्रवाल (ओडिशा)
बिभूती कुमार सिकदर (दरभंगा)
अनिशा अग्रवाल (वसई)
रविशंकर( बंगलुरु)
बब्बू राम (दिल्ली)
दीपक समानी (भरुच)
ध्वनि (कोलकाता)
नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल, देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है
ये शब्द आपने 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में सुना होगा. इन शब्दों के लिए अमिताभ बच्चन को बहुत तारीफ भी मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की कामयाबी के पीछे अमिताभ बच्चन की कड़ी मेहनत के अलावा एक और शख्स की जादूगरी है जो शो के हर डायलॉग में जान फूंक देते हैं.
जाने कौन लिखता है केबीसी का स्क्रिप्ट
शो में बोले जानेवाले हिंदी और उर्दू के बेहतरीन शब्दों का श्रेय जाता है लेखक आरडी तैलंग को. तैलंग ही वो शख्स हैं जो साल 2000 से लेकर 2020 तक 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. इतने सालों में उन्होंने सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए ही नहीं बल्कि तीसरे सीजन के होस्ट शाहरुख खान के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी थी.
रिकॉर्ड तोड़ा था
गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्सा
वैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.