KBC 12 Updates: क्रिकेट के जुड़े इस सात करोड़ के सवाल पर उलझी अनूपा दास, क्या आप जानते हैं जवाब

Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को नया करोड़पति मिल गया है. छत्तीसगढ़ के बस्तर की अनूपा दास शो की तीसरी करोड़पति बन गईं हैं. अनूपा ने एक करोड़ रुपये के लिए फिफ्टी-फिफ्टी लाइफ लाइन का प्रयोग किया. परमवीर चक्र से जुड़े सवाल का सही जवाब देकर अनूपा ने एक करोड़ रुपये जीत लिए पर सात करोड़ के रुपये में वो उलझ गईं. क्रिकेट से जुड़े सवाल का जवाब नहीं जानने के कारण अनूपा ने शो क्विट करना सही समझा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2020 10:59 PM

Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को नया करोड़पति मिल गया है. छत्तीसगढ़ के बस्तर की अनूपा दास शो की तीसरी करोड़पति बन गईं हैं. अनूपा ने एक करोड़ रुपये के लिए फिफ्टी-फिफ्टी लाइफ लाइन का प्रयोग किया. परमवीर चक्र से जुड़े सवाल का सही जवाब देकर अनूपा ने एक करोड़ रुपये जीत लिए पर सात करोड़ के रुपये में वो उलझ गईं. क्रिकेट से जुड़े सवाल का जवाब नहीं जानने के कारण अनूपा ने शो क्विट करना सही समझा.

7 करोड़ के प्रश्न में उलझीं अनूपा, क्विट कियो शो

प्रश्न – रियाज पूनावाला और शौकत दुकानवाला ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट क्रिकेट में किस टीम का प्रतिनिधित्व किया है

ऑपशन

केन्या

संयुक्त अरब अमीरात

कनाडा

ईरान

सही जवाब- संयुक्त अरब अमीरात

ऐसा रहा है अनूपा का जीवन

अनूपा दास ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंचपथ चौक स्थित कन्या शाला में शुरू की. मिडिल स्तर से हायर सेकंडरी तक की पढ़ाई महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल जगदलपुर से पूरी करके पीजी कालेज धरमपुरा से उन्होंने भौतिकी में एमएससी की डिग्री हासिल की. वे दिल्ली यूपीएससी की तैयारी के लिए गई थीं.

शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं अनूपा

अनूपा दास छत्तीसगढ़ के बस्तर में सरकारी शिक्षिका हैं. वह तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं और उनका तलाक हो चुका है. वह शहर से सटे आसना हायर सेकंडरी स्कूल में भौतिकी की व्याख्याता हैं. उनके पिता दिनेश चंद्र दास ज्योतिषाचार्य हैं. माता सरस्वती दास बैंक से सेवानिवृत्त हैं. अनूपा केबीसी में उनके इलाज के लिए धन जुटाने की बात कहती हैं. वह कुछ समय से कैंसर से पीड़ित हैं.

1 करोड़ रुपए का क्या करेंगी अनूपा

अनूपा ने बताया कि इन जीते हुए पैसे से वो अपनी मां का इलाज कराएंगी, जिन्हें थर्ड स्टेज का कैंसर है. अनूपा कहती हैं कि मैं ये पूरी धनराशि अपनी मां के इलाज में खर्च करूंगी. अनूपा की बात सुनकर बिग बी भी भावुक नज़र आ रहे थे.

ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version