लाइव अपडेट
गौतम कुमार से पूछा गया ये सवाल
प्रश्न - नवंबर 2019 में चिराग पासवान किस पार्टी के अध्यक्ष बनें
सही जवाब - लोक जनशक्ति पार्टी
पटना के बिस्किट विक्रेता गौतम कुमार पहुंचे हॉटसीट पर
बिहार की राजधानी पटना में बिस्किट विक्रेता गौतम कुमार केबीसी के हॉटसीट पर पहुंच चुके हैं.
हर दिन 10 लखपति के 27 अक्टूबर के विजेता
माधव रमन (नोएडा)
भारती वाजपेयी ( उदयपुर)
द्वारकाधीश मिश्रा (रायपुर)
गोविंद कुमार (भागलपुर)
विशाल विनोद राव ( वार्धा)
रेखा गर्ग (दिल्ली)
बालधर यादव ( शोओनी)
दर्शन आहूजा ( ग्वालियर)
ध्रुव (पोरबंदर)
विकास कुमार (पटना)
इस सवाल के लिए लिया चंद्रशेखर ने लिया वीडियो ए फ्रेंड लाइफ लाइन
प्रश्न - हिंदू मान्यता के अनुसार, काम देव का वाहन कौन सा पक्षी है
सही जवाब - तोता
इस सवाल का चंद्रशेखर ने दिया सही जवाब
प्रश्न - कौन सा उपकरण रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है
सही जवाब - नवीन पटनायक
हॉटसीट पर चंद्रशेखर सातनकर, ये था उनका पहला सवाल
प्रश्न - अपने पैरों पर खडा़ होने का अर्थ क्या होता है
सही जवाब - आत्मनिर्भर
इस सवाल में उलझीं श्रुति, किया शो से क्विट
सवाल - एशियाई खेलों में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं
जवाब - विनेश फोगाट
श्रुति ने प्रयोग किया अंतिम लाइफ लाइन, ये था सवाल
प्रश्न - जननायक स्थल किसकी समाधी स्थल है
सही जवाब - चंद्रशेखर
KBC Play Along : कौन बनेगा करोड़पति दे रहा है घर बैठे लाखों जीतने का मौका, ऐसे खेलें केबीसी प्ले अलॉन्ग, यहां देखें विनर्स की लिस्ट
नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल, देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है
ये शब्द आपने 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में सुना होगा. इन शब्दों के लिए अमिताभ बच्चन को बहुत तारीफ भी मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की कामयाबी के पीछे अमिताभ बच्चन की कड़ी मेहनत के अलावा एक और शख्स की जादूगरी है जो शो के हर डायलॉग में जान फूंक देते हैं.
जाने कौन लिखता है केबीसी का स्क्रिप्ट
शो में बोले जानेवाले हिंदी और उर्दू के बेहतरीन शब्दों का श्रेय जाता है लेखक आरडी तैलंग को. तैलंग ही वो शख्स हैं जो साल 2000 से लेकर 2020 तक 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. इतने सालों में उन्होंने सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए ही नहीं बल्कि तीसरे सीजन के होस्ट शाहरुख खान के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी थी.
रिकॉर्ड तोड़ा था
गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्सा
वैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.