KBC 12 Updates : हॉटसीट पर डिजाइन इंजीनियर शिवानी संतपाल, यहां देखें KBC Play Along के आज के विनर्स की पूरी लिस्ट
Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन का हर कोई फैन हो गया है. पिछले 11 सीजन से जीतना इस शो को प्यार मिल रहा था उतना ही प्यार इस सीजन में भी इसे मिल रहा है. साथ में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का अंदाज इसमें चार चांद लगाता है. आपको बता दें कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे लखपति बनने का भी मौका दे रहा है. KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) के तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. कुछ ही देर में आज के 10 लकी विनर्स की घोषणा होगी.
मुख्य बातें
Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन का हर कोई फैन हो गया है. पिछले 11 सीजन से जीतना इस शो को प्यार मिल रहा था उतना ही प्यार इस सीजन में भी इसे मिल रहा है. साथ में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का अंदाज इसमें चार चांद लगाता है. आपको बता दें कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे लखपति बनने का भी मौका दे रहा है. KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) के तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. कुछ ही देर में आज के 10 लकी विनर्स की घोषणा होगी.
लाइव अपडेट
हॉटसीट पर डिजाइन इंजीनियर शिवानी संतपाल
केबीसी की हॉटसीट पर पुणे की शिवानी संकपाल पहुंच गई हैं. वो पेशे से जूनियर डिजाइन इंजीनियर है.
1 लाख 60 हजार रूपये जीते मौलिक व्यास ने, इस प्रश्न पर उलझे, क्विट किया शो
प्रश्न - रेड मुनिया पक्षी का नाम से किस शहर का नाम है
सही - जवाब अहमदाबाद
29 अक्टूबर के हर दिन 10 लखपति के विजेता
रबिंद्र कुमार (कटक)
राजेश चंद ( मध्य प्रदेश)
आकाश बफ्ना (कोच्चि)
सुकांता बेहरा ( कटक)
अभिषेक (उमरिया)
राजपारा संदीपकुमार (गिजरात)
अर्पण रिशु (नरकटियागंज)
अमित कुमार यादव ( रेहली)
शीतल ठाकुर (अंजर)
श्यामाला (हैदराबाद)
हॉटसीट पर पहुंचे मौलिक व्यास
मौलिक व्यास पहले पेशे से डॉक्टर थे. वह अब एक अंग्रेजी शिक्षक के साथ-साथ एक लेखक के रूप में भी काम करते हैं.
1 करोड़ के प्रश्न पर उलझी छवि क्विट किया शो, जानिए क्या था वो प्रश्न
सवाल - 2024 तक पहली महिला और अगले पुरुष को चंद्रमा पर उतारने के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम का नाम किस यूनानी देवी के नाम पर रखा गया है
जवाब - अर्टेमिस
50 लाख के लिए छवि से पूछा गया ये प्रश्न
प्रश्न - सरोजिनी नायडू ने मेहर मुनीर नामक नाटक किस भाषा में लिखा था
सही जवाब - फारसी
हर दिन 10 लखपति के 28 अक्टूबर के विजेता
कौशिक महंति (पटना)
रुखैया अमीन (वाराणसी)
प्रदीप कुमार (झांसी)
सोनू प्रताप सिंह (नई दिल्ली)
अंकित गुप्ता (नागपुर)
अजय जैन (इंदौर)
केशव विपिन कुमार सिंह ( वडोदरा)
अलवीरा अजीज ( बंगलुरु)
मोहित अरोरा (करनाल)
सौरभ वाधवा ( भुवनेश्वर)
हॉटसीट पर छवि कुमार
छवि एक वायुसेना अधिकारी की एक गौरवशाली पत्नी हैं. वह एक अंग्रेजी शिक्षिका भी हैं. देश में योगदान देने के लिए, वह वायुसेना परिवार की युवा पत्नियों को अनौपचारिक रूप से काउंसलिंग भी करती हैं.
नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल, देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है
ये शब्द आपने 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में सुना होगा. इन शब्दों के लिए अमिताभ बच्चन को बहुत तारीफ भी मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की कामयाबी के पीछे अमिताभ बच्चन की कड़ी मेहनत के अलावा एक और शख्स की जादूगरी है जो शो के हर डायलॉग में जान फूंक देते हैं.
जाने कौन लिखता है केबीसी का स्क्रिप्ट
शो में बोले जानेवाले हिंदी और उर्दू के बेहतरीन शब्दों का श्रेय जाता है लेखक आरडी तैलंग को. तैलंग ही वो शख्स हैं जो साल 2000 से लेकर 2020 तक 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. इतने सालों में उन्होंने सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए ही नहीं बल्कि तीसरे सीजन के होस्ट शाहरुख खान के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी थी.
रिकॉर्ड तोड़ा था
गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्सा
वैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.