लाइव अपडेट
केबीसी प्ले अलॉन्ग 4 नवंबर के विजेता
राजश्री महेंद्र जैन (महाराष्ट्र)
मधुरिमा सक्सेना (गुरुग्राम)
कृष कुमार (पुणे)
शेलेंद्र कुमार (बिहार)
विश्व गुप्ता (सोलन)
नीरज प्रजापति (चतरा)
गौतम कुमार ( मुज्जफरपुर)
विवेक त्रिवेदी (उत्तर प्रदेश
गौरव कुमार (अलवर)
मुकेश कुमार (अहमदाबाद)
इस सवाल में लिया एक्सपर्ट एडवाइज लाइफलाइन- 12.50 लाख रुपये
उत्तररामचरितम् नामक पुस्तक जिसमें भगवान राम के जीवन की उतरार्ध- कथा को वर्णित किया गया है, के रचियता कौन है?
सही जवाब- भवभूति
6 लाख 40 हजार रुपये के लिए ये सवाल
भारत में अब कितने राज्य औऱ केंद्र शासित प्रदेश है?
सही जवाब- 28 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश
कैरी मिनाटी से जुड़ा सवाल- 3 लाख 20 हजार
किस यूट्यूब स्टार का वास्तविक नाम अजय नागर है?
सही जवाब- कैरी मिनाटी
इस सवाल में लिया 50-50 लाइफलाइन
सुपरमैन, क्लार्क केंट के रूप में, इनमें से किस अखबार के रिपोर्टर थे?
सही जवाब- द डेली प्लेनेट
सातवां सवाल
2020 में किस किक्रेटर ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जीता?
सही जवाब- रोहित शर्मा
छठां सवाल
इनमें से क्या टाटा समूह की एक कंपनी नहीं है?
सही जवाब- इंडिगो
पहला पड़ाव किया पार
ये गाना किस फिल्म का है?
सही जवाब- एबीसीटी
दूसरा सवाल
दूसरा सवाल- इनमें से क्या कंप्यूटर डॉक्यूमेंट या फाइल फॉमेर्ट नहीं हैं?
सही जवाब- टीडीएस
ये रहा पहला सवाल
पहला सवाल- कौन सा शब्द रईस के इस डायलॉग को पूरा करेगा....छोटा नहीं होता?
सही जवाब- सही जवाबधंधा
बिग बी के साथ हॉट सीट पर बिजनेसमैन हार्दिक पाटिल
बिग बी के साथ हॉट सीट पर मुंबई के बिजनेसमैन हार्दिक पाटिल पहुंच गए है. हार्दिक से मिलते ही अमिताभ बच्चन ने उनसे उनकी उम्र पूछ डाली, जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि वो 24 साल के है. उन्हें डांस का बेहद शौक है.
इस प्रश्न में उलझीं रेखा रानी ने क्विट किया शो, जीते 6 लाख 40 हजार रूपये
सईद मिर्जा की फिल्म नसीम में नसीम के दादा की भूमिका किस कि ने निभाई थी.
सही जवाब- कैफी आजमी
11वां सवाल- 6 लाख 40 हजार के लिए
अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली सबसे युवा और अब तक की केवल दूसरी महिला कौन है?
सही जवाब- एस्थर डुप्लो
इस सवाल पर लिया एक्सपर्ट की हेल्प
अबला जीवन हाय, तुम्हारी यही कहानी,आंचल में हैं दूध औऱ आखों में है पानी. ये पक्तियां मैथिलीशरण गुप्त के किस काव्य से है?
सही जवाब- यशोधरा
प्रश्न - सवाल फुटबॉल से संबंधित कौन का अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट है
सही जवाब -फीफा वर्ल्ड कप
रंगोली से संबंधित इस सवाल का दिया सही जवाब
सही जवाब -जवाब पीसा हुआ चावल
हॉट सीट पर दिल्ली की ऑटोचालक की बेटी रेखा रानी
रेखा दिल्ली के एक ऑटो रिख्शा चालक की बेटी हैं. वह पढ़ना चाहती हैं, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने एवं अपने परिवार के लिए कमा सके. रेखा ने एम ए (ऑनर्स) हिंदी के साथ साथ बी ए (ऑनर्स) हिंदी पूरी की है. उनके दोस्तों एवं रिश्तेदारों ने उन्हें आई ए एस में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया. वह वर्तमान में आईएएस में यूपीएससी की परीक्षा दे रही हैं.
KBC Play Along के 3 नवंबर के विनर्स
हर्ष प्रजापत ( जोधपुर)
पिंकी ज्वारानी (सतना)
सलमान अहमद सिद्दीकी (राजगढ़)
प्रभात महंता (असम)
शेखर पांडे (पुणे)
शोभा खेस (कोलकाता)
रश्मि गोयस (राजस्थान)
रुचा समदानी (महाराष्ट्र)
अभिजीत समदानी (महाराष्ट्र)
निधी उपाध्याय (जयपुर)
नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल, देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है
ये शब्द आपने 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में सुना होगा. इन शब्दों के लिए अमिताभ बच्चन को बहुत तारीफ भी मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की कामयाबी के पीछे अमिताभ बच्चन की कड़ी मेहनत के अलावा एक और शख्स की जादूगरी है जो शो के हर डायलॉग में जान फूंक देते हैं.
जाने कौन लिखता है केबीसी का स्क्रिप्ट
ये शब्द आपने 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में सुना होगा. इन शब्दों के लिए अमिताभ बच्चन को बहुत तारीफ भी मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की कामयाबी के पीछे अमिताभ बच्चन की कड़ी मेहनत के अलावा एक और शख्स की जादूगरी है जो शो के हर डायलॉग में जान फूंक देते हैं.
रिकॉर्ड तोड़ा था
शो में बोले जानेवाले हिंदी और उर्दू के बेहतरीन शब्दों का श्रेय जाता है लेखक आरडी तैलंग को. तैलंग ही वो शख्स हैं जो साल 2000 से लेकर 2020 तक 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. इतने सालों में उन्होंने सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए ही नहीं बल्कि तीसरे सीजन के होस्ट शाहरुख खान के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी थी.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्सा
कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्सावैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.