लाइव अपडेट
40 हजार रूपये के लिए सविता से पूछा गया ये सवाल
प्रश्न- किस झील के बीच भगवान बुद्ध की लगभग 350 टन की प्रतिमा स्थापित है
सही जवाब- हुसैन सागर
सविता ने इस सवाल के लिए किया फ्लिप दी क्वेश्चन का उपयोग
प्रश्न- विद्या देवी भंडारी और चंद्रिका कुमारतुंगा अपने देश में किस पद आसीन होने वाली पहली महिलाएं हैं
सही जवाब- राष्ट्रपति
सविता ने कामदेव से जुड़े सवाल का दिया सही जवाब
प्रश्न- इनमें से किस देवता को मनोज, मदन, रतिपति और जैसे नामों से भी जाना जाता है
सही उत्तर - कामदेव
सविता ने आयोग्य सेतु से जुड़े प्रश्न का दिया सही जवाब
प्रश्न- आरोग्य सेतु कोविड-19 को ट्रैक करने वाला मोबाइल एप्लिकेशन, स्मार्टफोन के किन दो फीचरों को सहायता से कोरोनावायरस से कोरोना वायरस संक्रमण ट्रैक करता है
सही जवाब- ब्लूटूथ और जीपीएस
सविता ने प्रयोग किया पहली लाइफ लाइन, दिया सही जवाब
प्रश्न - इनमें से क्या फुटबॉल, फील्ड हॉकी और क्रिकेट के खेल में से एक समान है
सही जवाब- प्रति टीम खिलाड़ियों की संख्या
सविता ने दिया पहले सवाल का सही जवाब
प्रश्न- कंप्यूटर के एक हिस्से को पहचानिए
सही जवाब- मदर बोर्ड
केबीसी प्ले अलॉन्ग में आज इनकी चमकी किस्मत, आपके पास भी सुनहरा मौका
प्रखर (राजनंदगांव)
मुकुल प्रधान (मोतीहारी)
प्रदीप (मुंबई)
अविनाश (मोतीहारी)
पुनरवासु (मध्य प्रदेश)
प्रियंका (जबलपुर)
रेणु (मुंबई)
मेराट (अहमदाबाद)
अनूप बस्का (पुणे)
रेणु कुशवाहा (सोनीपत)
प्रदीप ने 12 लाख 50 हजार छोड़ा हॉट सीट
प्रश्न - पृथ्वी पर वह स्थान, जो जमीन से सबसे दूर है, का नाम भारतीय मूल के किस काल्पनिक चरित्र के नाम पर रखा गया था
सही जवाब-कैप्टन नेमो
रिस्क लेकर प्रदीप ने जीता 12 लाख 50 हजार रूपये
प्रश्न-अंडमान निकोबार आइलैंड में कौन सी भाषा बोली जाती है
उत्तर - बंगाली
अंतिम लाइफ लाइन का प्रयोग कर प्रदीप ने जीता 3 लाख 20 हजार रूपये
प्रश्न - किस पिता-पुत्र जोड़ी में केंद्रीय मंत्री का पदभार संभाला है
सही जवाब -वेदप्रकाश पियूष गोयल
वीडियो ए फ्रेंड का प्रयोग कर प्रदीप ने दिया सही जवाब
प्रश्न - 7 अक्टूबर 1953 को चंडीगढ़ शहर का उद्घाटन औपचारिक रूप से किसके द्वारा किया गया था
सही जवाब - डॉ राजेंद्र प्रसाद
इस प्रश्न के लिए प्रदीप ने लिया फिफ्टी फिफ्टी का लाइफ लाइन
प्रश्न - विडाल टेस्ट का उपयोग किस रोग के जांच के लिए किया जाता है
सही जबाव - टाइफाइड
बैंक से जुड़े प्रश्न का जवाब देने में देर नहीं की प्रदीप ने
प्रश्न -पंजाब एण्ड सिंध को ऑपरेटिव बैंक का मुख्यालय किस शहर में स्थित है
सही जवाब -मुंबई
महाभारत से संबंधित प्रश्न का प्रदीप ने दिया सही जवाब
प्रश्न - महाभारत के अनुसार, किनका पुर्मजन्म भीष्म से बदला लेने के इरादे के साथ शिखंडी के रूप में हुआ था
सही जवाब - अंबा
पानीपत के इस सवाल का प्रदीप ने किया सही जवाब
प्रश्न -पानीपत के प्रसिद्ध मिश्रित यानी मिक्स्ड अचार को इनमें में किस लोकप्रिय नाम से जाना जाता है
सही जवाब - पचरंगा
दो हजार रूपये के लिए पूछा गया ये प्रश्न
प्रश्न - इनमें में कौन सी सामग्री टीएमटी विशेषता के साथ बेची जाती है या उपलब्ध होता है
सही जवाब - आयरन बार
प्रदीप कुमार सूद ने 8.37 सेकेंड में दिया फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब
इस सप्ताह के पहले दिन केबीसी की हॉट सीट पर अमृतसर के प्रदीप सूद पर बैठे हैं. 8.37 सेकेंड में सही जवाब देकर वो हॉटसीट पर पहुंच गए.
ऐसे देख सकते हैं मोबाइल पर केबीसी 12
कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. आप इस शो का आनंद लेना चाहते हैं तो अपने मोबाइल के जरिए इसका मजा ले सकते हैं. अगर किसी वजह से आप 'कौन बनेगा करोड़पति' शो टीवी पर नहीं देख पाए तो ऐसे में आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते है. इसके लिए सिर्फ आपको एक काम करना होगा. आपको बस आपने स्मार्टफोन में SonyLIV एप इंस्टॉल करना है, जिसके बाद आप ये शो आसानी से देख सकते है. मोबाइल और ओटीटी के दर्शकों के लिए भी यह शो इसी टाइम पर उपलब्ध रहेगा. हालांकि, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी.
अमिताभ बच्चन को मिलती है एक एपिसोड की इतनी फीस
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.
रिकॉर्ड तोड़ा था
गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.
इस चैनल पर आएगा केबीसी 12
केबीसी का 12वां सीजन सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा. आज से ये शो शुरू होने जा रहा है. यह सोमवार से शुक्रवार तक टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित हो रहा है. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है. शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है.
क्या है केबीसी प्ले अलॉन्ग
केबीसी प्ले अलॉन्ग में आप घर बैठे इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. जैसे-जैसे अमिताभ बच्चन शो में सवाल पूछेंगे आपके मोबाइल पर वो सवाल आयेंगे. आप उसका जवाब दें. इस तरह से कहा जाये तो आप शो का हिस्सा ही हैं लेकिन घर बैठकर. प्रतिभागियों को शो पर प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने के लिए नकद पुरस्कार नहीं मिलते हैं, हालांकि घर बैठे आपको प्वांइट्स मिलेंगे. शो के अंत में विनर की घोषणा की जायेगी.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
केबीसी प्ले अलॉन्ग के 2 अक्टूबर यानी शुक्रवार के विजेता
लव कुमार कश्यप (मुंबई), रविंदर सिंह (चंडीगढ़), गिरीराज गुप्ता (अहमदाबाद), राकेश कलंथिया (शिमला), अंजू सोनी (उत्तर प्रदेश), सौरभ श्रीवास्तव (गुड़गांव), जगदीप घई (मुंबई), संदीप कुमार (मुंबई), सुजीत रॉय (नई दिल्ली), रोहित यारागुप्पी (रानीबेन्नुर)
गुरुवार इन 10 लोगों ने जीते 1-1 लाख रुपये
निधि अग्रवाल (नई दिल्ली), कामालाक्षा किनी (बंगलुरू), अजय आर कुलकर्णी (मुंबई), धिमंत कोविटिया (हैदराबाद), करण सक्सेना (बंगलुरू), ऋषभ कांत (कानपुर), योगेश बंसल (गुरुग्राम), संजय शर्मा (दिल्ली), रजनीश बदोनी (बंगलुरु), ध्रुव सिंहानिया (जयपुर)
बुधवार के 10 लखपति के विजेताओं की लिस्ट
आर्ची नारायण (बंगलुरु) , ऋतिक योगेश शारदा (महाराष्ट्र), संजू देवी (रामगढ़), सुदीप्तो कंजीलाला (कोलकाता), सन्नी सक्सेना (उत्तर प्रदेश), पवन कुमार पटनायक (भुवनेश्वर), सचिदानंद भारती (कोलकाता), शीतल पोद्दार ( मुंबई), सुमित नरूला (मोगा), वेदांश शर्मा (इंदौर)
मंगलवार के KBC Play Along के 10 विनर्स की लिस्ट
उमेश कुमार शर्मा (मोरादाबाद), नीरज खन्ना (उत्तर प्रदेश), प्रीथम कुथाजे (बंगलुरु), सौरोदीप(अहमदाबाद), मुकेश कुमार सिंह (जयपुर), अंशुमन दास (भावनीपटना), गौरव प्रकाश (लखनऊ, अजय गुप्ता (नोएडा), अतुल प्रधान (बंगलुरु), सिद्धार्थ सुखदयाल (दिल्ली).
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
केबीसी प्ले अलॉन्ग के 2 अक्टूबर यानी शुक्रवार के विजेता
लव कुमार कश्यप (मुंबई), रविंदर सिंह (चंडीगढ़), गिरीराज गुप्ता (अहमदाबाद), राकेश कलंथिया (शिमला), अंजू सोनी (उत्तर प्रदेश), सौरभ श्रीवास्तव (गुड़गांव), जगदीप घई (मुंबई), संदीप कुमार (मुंबई), सुजीत रॉय (नई दिल्ली), रोहित यारागुप्पी (रानीबेन्नुर)
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.