लाइव अपडेट
केबीसी प्ले अलॉन्ग टॉप टीम के विनर
अभिजीत सिंह (भरतपुर)
आशिष सिंह (सिधी)
देव व्रत (दुर्ग)
सुरेश (गिरिडीह)
महेश करणवाल (शेरकोट)
महेश (नगिना)
गर्व (गुडगांव)
मानस भाटिया (जयपुर)
एकता (राजकोट)
आदर्श (लखनऊ)
कपिल ने दिया इस सवाल का गलत जवाब, जीते सिर्फ दस हजार रूपये
प्रश्न - व्यस्क मानव शरीर के इनमें से किस हिस्से में ह्ड्डियों की संख्या सबसे अधिक होती है
सही जवाब- हाथ
कंप्यूटर जगत से पुछे गए प्रश्न का सही जवाब दिया कपिल न
प्रश्न - टिम बर्नर्स ली ने क्या विकसित किया था
सही जवाब - वर्ल्ड वाइड वेब
सिक्किम के इतिहास से पूछा गया ये सवाल
प्रश्न - 17वीं और 20वीं शताब्दी के मध्य, इनमें से किस वर्तमान क्षेत्र के शासक या सम्राट को चोग्याल कहा जाता है
सही जवाब - सिक्किम
सिलीगुड़ी के कपिल गुरुंग पहुंचे हॉटसीट
सिलीगुड़ी के कंप्यूटर शिक्षक कपिल गुरुंग केबीसी के हॉटसीट पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें वो चाहते हैं कि केबीसी से जीते रकम से वो अपनी पत्नी के लिए रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं.
7 अक्टूबर के केबीसी प्ले अलॉन्ग के विजेता
उत्कर्ष मिश्रा
(रायपुर)
आकांक्षा मंगल
(आगरा)
प्रदीप सेंगर
(ग्वालियर)
रोहित पटेल
(जबलपुर)
सुनिता देवी
(देवघर)
अंशुल गुप्ता
(उमिया)
अभिषेक कुमार
(झांसी)
मृणाल झा
(जबलपुर)
रश्मि सेंगर
(ग्वालियर)
शरत कुमार पंडा
(भुवनेश्वर)
25 लाख रूपये के लिए अस्मिता से पूछा गया ये सवाल, क्विट किया शो
प्रश्न - 1905 में बंगाल विभाजन के विरोध में और लोगों में एकता दर्शाने के लिए इनमें से कौन सा दिवस खास तरीके से मनाया गया था
सही जवाब - रक्षा बंधन
12 लाख 50 हजार रूपये के लिए अस्मिता ने किया लाइफ लाइन का प्रयोग
प्रश्न - कौन सा ग्रह अन्य ग्रहों की तरह अपनी धुरी पर नहीं घूमता है, बल्कि अपनी कक्षा के समकक्ष से 90 डिग्री के कोण में परिक्रमा करता है
सही जवाब - यूरेनस
6 लाख 40 हजार रूपये के लिए अस्मिता से पूछा गया ये सवाल
प्रश्न - भारत में पहली महिला विश्वविद्यालय एसएनबीटी, की स्थापना किसने की
सही जवाब - धोडो केशव कर्वे
ब्लाइंड स्कूल में शिक्षक हैं अस्मिता के पिता
अस्मिता के पिता माधव लातूर में ही एक ब्लाइंट स्कूल में बच्चों को शिक्षा देते हैं.
एक लाख साठ हजार रूपये के लिए पूछा गया ये सवाल
प्रश्न - जुलाई 2020 में भारतीय रेलवे द्वारा जिस 2.8 किलोमीटर लंबी माल गाड़ी का शुभारंभ किया गया, उसका नाम क्या है
सही जवाब - शेषनाग
फिल्मफेयर 2020 के लिए पूछा गया आठवां प्रश्न
प्रश्न - किस शहर ने फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह की मेजबानी की और यह पहला मौका था कि यह समारोह मुंबई के बाहर आयोजित किया गया था
सही जवाब - गुवाहाटी
केले के शहर से पूछा गया ये सवाल
प्रश्न - किस शहर को भारत में केले के शहर के रूप में जाना जाता है
सही जवाब - जलगांव
40 हजार रूपये के लिए अस्मिता ने लिया फ्लिप दी क्वेश्चन का लाइफ लाइन
प्रश्न - ये टेक उद्ममी कोन हैं, जो इलेकट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीइओ भी हैं.
सही जवाब - इलॉन मस्क
20 हजार रूपये जीतकर अस्मिता हैं हॉटसीट पर
अस्मिता ने अभी तक शो में 20 हजार रूपये जीते हैं. वो चाहती हैं कि वो शो में और आगे जाएं. छोटे भाई बहनों को पढ़ाई करवाने के लिए अस्मिता चाहती हैं वो शो से धनराशी जीत सकें.
पूरे परिवार की जिम्मेवारी है अस्मिता पर, जानिए कैसे चलाती हैं परिवार
अस्मिता अपने सारे भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं, पूरे परिवार की जिम्मेवारी उनपर ही हैं. 22 वर्षीय अस्मिता ने काफी कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था.
हॉट सीट अस्मिता के पिता है 100 प्रतिशत ब्लाइंड, करवाना चाहती है पिता का इलाज
अस्मिता के पिता माधव 100 प्रतिशत ब्लाइंड हैं. वो चाहती हैं कि केबीसी जीतकर वो अपने पिताजी का इलाज करवाएं.
टीम बना कर भी खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग, ये हैॆ कल को विजेता
ममता (झारखंड), मोहम्मद फैजान (इलाहाबाद), सोनिया (फगवाड़ा), संतोष(छिंडवाड़ा), रवि ( उत्तर प्रदेश), प्रियंका सिंह ठाकुर ( बिलासपुर), शारुण (मुंबई), मुबारक पाशा ( बंगलुरु), मोह भारत (भावनगर), सोनिया (गुरदासपुर)
कल यानी 6 अक्टूबर के प्ले अलॉन्ग के विजेता
मोहिनी (बिलासपुर), निपुण (दिल्ली), पवन कुमार (पटना), शासवत नारायण (नई दिल्ली), जय सिंह (पुणे), लाली (जमशेदपुर), सुनील कुमार (सुंदरनगर), हरि प्रसाद (कोलाम), कृष्ण कुमार चरण (भटिंडा), विपुल मलहोत्रा (अमृतसर)
इस चैनल पर आएगा केबीसी 12
केबीसी का 12वां सीजन सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा. आज से ये शो शुरू होने जा रहा है. यह सोमवार से शुक्रवार तक टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित हो रहा है. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है. शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है.
रिकॉर्ड तोड़ा था
गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.
अमिताभ बच्चन को मिलती है एक एपिसोड की इतनी फीस
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.
सोमवार को इनकी चमकी किस्मत, आपके पास भी सुनहरा मौका
प्रखर (राजनंदगांव), मुकुल प्रधान (मोतीहारी), प्रदीप (मुंबई), अविनाश (मोतीहारी), पुनरवासु (मध्य प्रदेश), प्रियंका (जबलपुर), रेणु (मुंबई), मेराट (अहमदाबाद), अनूप बस्का (पुणे), रेणु कुशवाहा (सोनीपत)
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
ऐसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.