लाइव अपडेट
8 अक्टूबर के केबीसी प्ले अलॉन्ग के टॉप टीम के विनर
अवधेश कुमार गुप्ता (कटिहार)
पार्थ भट्टाचार्य (डीफू)
रूषिकेश जायसवाल (नांदेड़-वागला)
साधना (सूरत)
रवींद्रा सोनी (सनावाद)
फ्लस लहाड़े (नायला जंजगीर)
ऋषभ शर्मा (नाभा)
खुशबू कुमारी जैन (टोंक)
अभिषेक असतकर (बालाघाट)
संजीवनी केवट (जबलपुर)
छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से जुड़ा सवाल
सवाल- 2000 में जब छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से अलग होकर एक नया राज्य बना, उस वक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे
जवाब- दिग्विजय सिंह
फणीश्वरनाथ रेणु से जुड़ा सवाल
सवाल- फणीश्वरनाथ रेणु की कहानी 'मारे गए गुल्फाम' में किनके बीच की प्रेम कहानी को दर्शाया गया था
जवाब- हीरामन और हीराबाई
तेनाली रामा से जुड़ा सवाल
सवाल- तेनाली रामा किसके दरबार के एक प्रसिद्ध अष्टदिग्गज थे
जवाब- कृष्णदेव राय
खेल प्रतियोगिता से जुड़ा सवाल
सवाल- इनमें से कौन सी खेल प्रतियोगिता विशेष तौर पर दिव्यांगों के लिए आयोजित होती है
जवाब- पैरालंपिक गेम
हिंदू विवाह उत्सव से जुड़ा सवाल
सवाल- इनमें से कौन सी रस्म हिंदू विवाह उत्सव का हिस्सा नहीं है
जवाब- अन्नप्राशन
नर्सरी राइम से जुड़ा सवाल
सवाल - कौन से शब्द इस लोकप्रिय नर्सरी राइम की पंक्ति को पूरा करेंगे- ..... बेटा कहां गए थे, बैंगन की टोकरी में सो रहे थे
जवाब - आलू कचालू
छत्तीसगढ़ की मृणालिका दुबे हॉटसीट पर
8 अक्टूबर के केबीसी प्ले अलॉन्ग के विनर
संतोष हेगड़े (बेंगलुरू)
पुष्कर महेंद्र (नोएडा)
आशीष सिंघल (रायपुर)
उज्जैनी चक्रवर्ती (शिलॉंग)
अंशुमान मोहंते (पटना)
निसर्ग शाह (वड़ोदरा)
बिसाल रंजन जैन (बालनगीर)
विवेक अग्रवाल (पंचकुला)
मानस शर्मा (ग्रेटर नोएडा)
शुभम जैन (वसीम)
सीमा कुमारी ने 6 लाख 40 हजार जीतकर क्विट किया शो
इस सवाल पर क्विट किया शो...
सवाल- वाल्मीकि रामायण के अनुसार, अपहरण के समय सीताजी ने किस रंग का वस्त्र पहना था और हनुमानजी ने भी उन्हें अशोक वाटिका में उसी रंग के वस्त्र पहने हुए देखा था.
जवाब- पीला
जयप्रकाश नारायण से जुड़ा सवाल
सवाल- 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जयप्रकाश नारायण इनमें से किस जेल से अपने साथियों के साथ भागने में कामयाब रहे थे
जवाब- हजारीबाग जेल
भारतीय वायु सेना से जुड़ा सवाल
सवाल- ये विमान जो उल्टा उड़ा रहा है, किस एयरोबैटिक टीम का हिस्सा है
जवाब- सूर्य किरण
भवानी प्रसाद मिश्र रचित रचना से जुड़ा सवाल
सवाल- भवानी प्रसाद मिश्र रचित ये पंक्तियां किस जंगल के बारे में है : ..... के घने जंगल. नींद में डूबे हुए से ऊंघते अनमने जंगल?
जवाब- सतपुड़ा
प्लांट से जुड़ा सवाल
सवाल- असम में स्थित नुमालीगढ़, बंगाईगांव और डिगबोई इनमें से किस उद्योग के प्लांट के लिए भी जाने जाते हैं
जवाब- तेल रिफाइन्री
खेल से जुड़ा सवाल
सवाल- विश्व बैडमिंटन में नंबर 1 रैकिंग की वरीयता प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन हैं
जवाब- साइना नेहवाल
कन्याकुमारी से जुड़ा सवाल
सवाल - भारत में स्थित इनमें से किस स्थान पर बंगाल की खाड़ी, हिंद महासागर और अरब सागर आपस में मिलते हैं
जवाब - कन्याकुमारी
चलने में होती है थोड़ी दिक्कत
सीमा कुमारी ने बताया,' जब मैं एक साल की थी तो मुझे पॉलियो अटैक आ गया था. पोलियो का टीका नहीं पिला पाये थे. पैर की वजह से लोगों की बातें सुननी पड़ी. ताने सुनने को मिले. मुझे भरोसा था एक दिन जरूर कुछ करूंगी.
हिंदू शास्त्र से जुड़ा सवाल
सवाल- हिंदू शास्त्रों के अनुसार इनमें से किनकी पुत्री का नाम दुशाला था
जवाब- गंधारी
लोकसंगीत कजरी से जुड़ा सवाल
सवाल- लोकसंगीत कजरी आमतौर पर किस मौसम से संबंधित है
जवाब- मानसून
आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा सवाल
सवाल - आयुष्मान भारत योजना किस प्रकार की योजना है
जवाब- स्वास्थ्य बीमा
व्यंजन से जुड़ा सवाल पूछा
सवाल : इनमें से कौन सा व्यंजन आटा और सूजी जैसे प्रकारों में मिलता है
जवाब : पानी पूरी
सवाल : एक टीवी धारावाहिक के इस शीर्षक को पूरा करें.... छत पर है...
जवाब : जीजा जी
हॉटसीट पर पटना की सीमा कुमारी
7 अक्टूबर के केबीसी प्ले अलॉन्ग के विनर
उत्कर्ष मिश्रा (रायपुर)
आकांक्षा मंगल (आगरा)
प्रदीप सेंगर (ग्वालियर)
रोहित पटेल (जबलपुर)
सुनिता देवी (देवघर)
अंशुल गुप्ता (उमिया)
अभिषेक कुमार (झांसी)
मृणाल झा (जबलपुर)
रश्मि सेंगर (ग्वालियर)
शरत कुमार पंडा (भुवनेश्वर)
6 अक्टूबर के प्ले अलॉन्ग के विजेता
मोहिनी (बिलासपुर)
निपुण (दिल्ली)
पवन कुमार (पटना)
शासवत नारायण (नई दिल्ली)
जय सिंह (पुणे)
लाली (जमशेदपुर)
सुनील कुमार (सुंदरनगर)
हरि प्रसाद (कोलाम)
कृष्ण कुमार चरण (भटिंडा)
विपुल मलहोत्रा (अमृतसर)
रिकॉर्ड तोड़ा था
गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.
अमिताभ बच्चन को मिलती है एक एपिसोड की इतनी फीस
महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
ऐसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.