21 साल, 13 सीजन, 1 हजार एपिसोड…KBC के पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा-खेल अभी खत्म नहीं..

कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन के पसंदीदा शो में से एक है. सीरियल को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है. अब इस शो ने अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए है. ऐसे में पुराने दिनों को याद कर बिग बी इमोशनल हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2021 8:50 AM

कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) भी बाकी सीजन की तरह हिट रहा. शो को हमेशा की तरह ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता और शालीनता के चलते सीरियल हर रोज एक नई उचाईयां पर पहुंचता है. सीजन को छोड़कर बाकी सभी अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए हैं. हर सीजन में लगभग कटेंस्टेंट बिग बी के साथ जमकर मस्ती करते है. वहीं कई बार तो उनकी मेहनत की कहनी सुनकर बिग बी इमोशनल भी हो जाते है. यह शो महज शो नहीं बल्कि दर्शकों का प्यार है.

अब कौन बनेगा करोड़पति ने एक हजार एपिसोड पूरे किए है. शो ने करीब 21 साल से न जाने कितने ही आम आदमी को उनके सपने पूरे करने के लिए पंख दिए है. शो के एक हजार एपिसोड पूरे होने पर अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा शो में पहुंचीं थी. दोनों ने बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठकर कई सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान अमिताभ बच्चन की बेटी ने पूछा ये 1000वां एपिसोड है…’आपको कैसा लग रहा है’. जिसपर बिग बी ने जवाब देते हुए कहा, ऐसा लग रहा है, ‘जैसे पूरी दुनिया बदल गई हो’.

सोनी टीवी की ओर से इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो जारी किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि, चेहरे की मुस्कान, आंखों में खुशी के आंसू, धीर सारे ज्ञान और आप सब के प्यार के साथ…देखिये इस पूरी यात्रा की एक झलक और इस पूरे एपिसोड को देखना मत भूलिएगा #कौन बनेगा करोड़पति के #शानदार शुक्रावर एपिसोड में, इस शुक्रावर, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर। @अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन इस फ्लैशबैक को देखकर भावुक हो जाते हैं और कहते है कि खेल को आगे बढ़ाते हैं… क्योंकि खेल अभी खेल खत्म नहीं हुआ है…जिसके बाद शो में तालियां बजने लगती है. वहीं उनकी बेटी और नातिन काफी खुश दिखाई देते हैं.

आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 3 जुलाई 2000 में शुरू हुआ था. जिसके बाद वह एक के बाद एक कई ऊंचाईयों को छूता गया. सोनी की ओर से जारी वीडियो में कई खास पलों को दिखाया गया. सो के पहली कंटेस्टेंट को दिखाया गया. बाद में शो में पांच करोड़ जीतने वाले लोगों को दिखाया गया. बाद में सात करोड़ जीतने वाले को दिखाया. करोड़पति, जूनियर करोड़पति तक बने. उनको भी दिखाया गया.

Also Read: KBC 13: अमिताभ बच्चन ने पोती नव्या नवेली को पहले ही बता दिए कैसे होंगे सवाल, श्वेता ने दिया रिएक्शन, VIDEO

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version