26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaun Banega Crorepati Season 13 का होने वाला है आगाज, जानें क्या होगी Amitabh Bachchan के शो की टाइमिंग

amitabh bachchan game show Kaun Banega Crorepati Season 13 is about to begin soon: महानायक अमिताभ बच्चन का सुपरहिट गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 की जल्द ही शुरूआत होने वाली है. शो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मई महीने में शुरू हुई थी. आपको बता दें जल्द ही इस बहुचर्चित गेम शो के लिए बिग बी शूटिंग करना शुरू करने वाले हैं. खबरों की मानें तो अगस्त महीने में केबीसी 13 का प्रसारण शुरू हो जाएगा.

महानायक अमिताभ बच्चन का सुपरहिट गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 की जल्द ही शुरूआत होने वाली है. शो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मई महीने में शुरू हुई थी. आपको बता दें जल्द ही इस बहुचर्चित गेम शो के लिए बिग बी शूटिंग करना शुरू करने वाले हैं.

इस समय आएगा कौन बनेगा करोड़पति 13

खबरों की मानें तो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 के शुरू होने के बाद शो इश्क पर जोर नहीं (Ishq Par Zor Nahi) ऑफ एयर होने जा रहा है. ये स्लॉट कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 को मिलेगा. यानी केबीसी को 9 बजकर 30 मिनट पर प्रसारित किया जाएगा. चार महीने पहले यानी मार्च में इश्क पर जोर नहीं को ऑन एयर किया गया था और अगस्त में यानी महज 5 महीनें में इस शो को ऑफ एयर किया जा रहा है. गिरती टीआरपी के कारण शौर्य और अनोखी की कहानी (Shaurya Aur Anokhi ki Kahani), क्यों उत्थे दिल छोड़ आए (Kyon Utthe Dil Chod Aaein) जैसे शो के भी ऑफ एयर होने की खबर है.

कोरोना काल में इस तरह आयोजित की जाएगी केबीसी

अमिताभ बच्चन का ये शो सदाबहार शो है. हर साल इसे लाखों लोगों का प्यार मिलता है और देश के कोने-कोने से लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए आते हैं. इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा. हर साल इसका इंतजार लाखों दर्शक करते हैं और अपनी किस्मत को बदलने का मौका आजमाते हैं. पिछले साल भी कोरोना काल में केबीसी की शूटिंग पूरी सावधानी के साथ की गई थी.

क्यों खास है अमिताभ का ये शो?

केबीसी का हर सीजन लोगों के लिए आशा की किरण लाता है. ना जाने कितने लोगो को इस शो ने लखपति और करोड़पति बनाया है. अमिताभ बच्चन का इस शो को होस्ट करना इसे और भी लोकप्रिय बनाता है

सोनी टीवी पर होगा केबीसी 13 का प्रसारण

अमिताभ बच्चन का ये शो सदाबहार शो है. हर साल इसे लाखों लोगों का प्यार मिलता है और देश के कोने-कोने से लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए आते हैं. इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा. खबरों की मानें तो अगस्त महीने में केबीसी 13 का प्रसारण शुरू हो जाएगा.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें