23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kavya Off Air: सुम्बुल तौकीर खान का शो काव्या हो रहा ऑफ-एयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड

शो काव्या- एक जज्बा, एक जुनून जल्द ही बंद होने वाला है. सीरियल में सुम्बुल तौकीर खान मुख्य रोल निभाती हैं. शो का आखिरी एपिसोड कब आएगा, इसके बारे में आपको बताते है.

Kavya Off Air: सोनी टीवी का शो काव्या- एक जज्बा, एक जुनून को लेकर बुरी खबर है. सुम्बुल तौकीर खान और मिश्कत वर्मा स्टारर सीरियल इस महीने ऑफ-एयर होने वाला है. शो पिछले साल ही सितंबर में शुरू हुआ है और एक साल के बाद ये ऑफ एयर हो रहा. सुम्बुल ने इसे लेकर कंफर्म कर दिया है. शो का आखिरी एपिसोड कब आएगा, इसकी जानकारी सामने आ गई है.

काव्या-एक जज्बा, एक जुनून के ऑफ-एयर को लेकर सुम्बुल तौकीर खान ने क्या कहा

सुम्बुल तौकीर खान ने ईटाइम्स से बातचीत में ऑफ-एयर को लेकर कहा, ”ये फैसला कभी अचानक आया और इस बारे में किसी को बता नहीं था. पर जैसा कहा जाता है कि हर अच्छी चीज का अंत होता है. मेरे अंदर दुख और निराशा का मिक्स इमोशन भार हुआ है, क्योंकि मैं अपने कैरेक्टर से जुड़ी हुई थी.”

सुम्बुल तौकीर खान ने काव्या में अपने किरदार को लेकर क्या कहा

सुम्बुल ने कहा, ”जिस किरदार को लेकर मेरे अंदर बहुत जुनून था, उसे अलविदा कहना आसान नहीं होता. हालांकि मैं समझती हूं ये इंडस्ट्री का नेचर है और कभी कभी-कभी चीजें प्लान के अनुसार नहीं होतीं.”

काव्या का आखिरी एपिसोड कब आएगा

काव्या का लास्ट एपिसोड 27 सितंबर को सोनी टीवी पर आएगा.

काव्या की कहानी क्या है

सीरियल काव्या की कहानी एक आईएएस अधिकारी की कहानी है, जिसके रोल में सुम्बुल तौकीर नजर आयी है. शो में उनके पति के रोल में मिश्कत वर्मा नजर आते हैं, जिन्होंने अधिराज का रोल प्ले किया है. ये आईएएस अधिकारी काव्या की कहानी है, जो अपने पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ को बैंलेस करती दिखती है. शुरू ने शुरूआत में सबका ध्यान आकर्षित किया और इसकी रेटिंग थोड़ी ठीक थी. उसके बाद ये रेटिंग के लिए काफी संघर्ष करता दिखाई दिया.

Also Read- Kavya: Ek Jazbaa-Ek Junoon Off Air: सीरियल के ऑफ-एयर होने पर सुम्बुल तौकीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसी अफवाहें फैलाने वाले…

Kavya: गांव की छोरी ‘इमली’ बनी अब IAS, काव्या शो के लिए एक्ट्रेस ले रही मोटी रकम, जानकर हो जाएंगे हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें