23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kavya Off Air: शो के ऑफ-एयर को लेकर सुम्बुल तौकीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आखिरी एपिसोड में दिल छूने…

सुम्बुल तौकीर का सीरियल काव्या के ऑफ-एयर होने की बात कंफर्म हो चुकी है. शो में सुम्बुल, काव्या का किरदार निभाती है. शो के आखिरी एपिसोड को लेकर एक्ट्रेस ने अपडेट दिया है.

Kavya Off Air: आज कल सीरियल्स कब शुरू होते हैं और कब खत्म हो जाते हैं, पता ही नहीं चलता. टीवी शो की शेल्फ-लाइफ आज-कल बहुत कम हो गई है. अब तो कई शोज तीन-चार महीने में ही बंद हो जाते हैं. अगर कोई सीरियल टीआरपी लाने में सफल नहीं हो पाती, तो मेकर्स उसे बंद करने में वक्त नहीं लगाते. अब सुम्बुल तौकीर और मिश्कत वर्मा स्टारर काव्या – एक जज्बा, एक जुनून शो बंद होने वाला है. इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

काव्या के ऑफ-एयर होने की खबर जानने के बाद सुम्बुल तौकीर का क्या था रिएक्शन

सुम्बुल तौकीर ने इसपर पिंकविला से बात करते हुए कहा, ये एक मिक्सड इमोशन था. मैं शॉक्ड थी, लेकिन मैं जानती हूं हर शो का अपना लाइफस्पेन होता है. ये एक कड़वा-मीठा पल था और किसी ऐसे चीज को अलविदा कहना मुश्किल होता है. लेकिन मुझे अपने काम पर गर्व है. बता दें कि शो पिछले साल 25 सितंबर को शुरू हुआ था.

काव्या का आखिरी एपिसोड कब आएगा और क्या होगा खास

सीरियल का आखिरी एपिसोड 27 सितंबर को होगा. आखिरी एपिसोड को लेकर एक्ट्रेस ने बताया, कुछ दिल छूने वाले पल देखने मिलेंगे. दर्शकों को आखिरी बार काव्या की पावर देखने मिलेगी क्योंकि वो एक महत्वपूर्ण डिसीजन लेने वाली है. कुछ सरप्राइज है जो एपिसोड को खास बना देगा. एक्ट्रेस ने कहा कि, मुझे लगता है कि फैंस इस बात से संतुष्ट होंगे कि कहानी कैसे खत्म हुई.

अगले किस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी सुम्बुल तौकीर

सुम्बुल तौकीर ने बताया कि, मैं अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट को चुनने में समय ले रही हूं. काव्या के बाद मैं चाहती हूं मेरा अगल प्रोजेक्ट उसके जैसा ही प्रभावशाली हो. मैं ऐसे किरदार खोज रही हूं जो एक एक्टर के चौर पर मुझे चुनौती दें और ग्रोथ का मौका दें. अब देखते हैं फ्यूचर क्या लेकर आता है.

Also Read- Anupama: सुम्बुल तौकीर की को-स्टार लेगी सीरियल में एंट्री, अनुज- अनुपमा की जिंदगी में आएगा नया तूफान

Also Read- Kavya Off Air: सुम्बुल तौकीर खान का शो काव्या हो रहा ऑफ-एयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें