14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरती TRP ने बिगाड़ा सारा खेल, इन शोज पर लगेगा ताला, लिस्ट में कही आपका शो तो नहीं

सितंबर के महीने में कुछ शोज ऑफ-एयर होने वाले हैं. कम टीआरपी की वजह से इन शोज पर ताला लगने वाला है. लिस्ट में कौन-कौन सा सीरियल शामिल हो, आपको बताते हैं.

TV Shows Off Air In September: इस महीने कई टीवी शोज ऐसे है, जो खराब टीआरपी की वजह से बंद होने वाला है. सीरियल्स की किस्मत टीआरपी रेटिंग तय करती है. अब तक कई शोज टीआरपी नहीं आने पर मेकर्स ने बंद कर दी है. अब सितंबर के महीने में कुछ ऐसे शोज है, जिसपर ताला लगने वाला है. अब उन शोज के नाम क्या है, आपको बताते हैं.

क्या सुम्बुल तौकीर खान का शो काव्या हो रहा बंद

जी हां. सुम्बुल तौकीर खान का शो काव्या खराब टीआरपी की वजह से बंद होने वाला है. एक्ट्रेस ने ये कंफर्म कर दिया है. इसका आखिरी एपिसोड 27 सितंबर को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा. शो में सुम्बुल के साथ मिश्कत वर्मा है. सीरियल की कहानी एक आईएएस अधिकारी की है. ईटाइम्स से बातचीत में सुम्बुल ने कहा, हर अच्छी चीज का अंत होता है.

‘आपका अपना जाकिर’ क्या हो रहा ऑफ एयर

जी हां, ‘आपका अपना जाकिर’ भी बंद हो रहा है. कपिल शर्मा शो की जगह ‘आपका अपना जाकिर’ ने लिया था. हालांकि शो दर्शकों को इम्प्रेस करने में फेल हो गया. मेकर्स खारब टीआरपी की वजह से इसे बंद कर रहे हैं.

आखिरी एपिसोड किस दिन आएगा शो जुबली टॉकीज का

कम टीआरपी की वजह से शो जुबली टॉकीज पर भी ताला लग रहा है. शो जून में शुरू हुआ था. टाउम्स नॉउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरियल का आखिरी एपिसोड 27 सितंबर को आएगा. इसमें बजाज-खुशी दुबे ने काम किया है. कुछ महीनों में ही शो बंद हो जाएगा.

पुकार-दिल से दिल तक क्यों हो रहा बंद

अभिषेक निगम-सायली सालुंखे स्टारर पुकार-दिल से दिल तक भी बंद हो रहा है. खराब टीआरपी की वजह से शो को बंद करने का फैसला लिया गया है. आखिरी एपिसोड इसका 27 सितंबर को आएगा. शो मई में शुरू हुआ था.

Also Read- Kavya Off Air: सुम्बुल तौकीर खान का शो काव्या हो रहा ऑफ-एयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड

Also Read- Kavya: Ek Jazbaa-Ek Junoon Off Air: सीरियल के ऑफ-एयर होने पर सुम्बुल तौकीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसी अफवाहें फैलाने वाले…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें