KBC 12: इस दिन होगा कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन का प्रीमियर, कोरोना काल में बदलनेवाले हैं शो के नियम
सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन का सुपरहिट गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के फैन्स को इसका इंतजार बेसर्बी से रहता है. आपको बता दें इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग में बिजी हैं. अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज हैं. शो के ऑन एयर होने की डेट सामने आई है.
सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन का सुपरहिट गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के फैन्स को इसका इंतजार बेसर्बी से रहता है. आपको बता दें इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग में बिजी हैं. अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज हैं. शो के ऑन एयर होने की डेट सामने आई है.सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन का सुपरहिट गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के फैन्स को इसका इंतजार बेसर्बी से रहता है.
कौन बनेगा करोड़पति के नये सीज़न का प्रीमियर 28 सितंबर को होगा. लोकप्रिय गेम शो एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनी टीवी पर सप्ताह के दिनों में 9 बजे प्रसारित होगा. शो का नया सीज़न पिछले सीज़न्स से अलग होगा, जिसमें कोविड -19 महामारी के दौरान सुरक्षा उपाय के तौर पर कोई लाइव ऑडियंस नहीं होगी. मेगास्टार अमिताभ बच्चन वो सेट से लगातार फोटोज शेयर कर रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि सेट पर किस तरह से काम किया जा रहा है. सेफ्टी प्रीकॉशन्स लिए जा रहे हैं. शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सावधानियां
KBC 12 के निर्माता हर एहतियात बरत रहे हैं। सबसे तेज़ उंगली के पहले राउंड के लिए चुने गए प्रतियोगियों को सेट में प्रवेश करने से पहले एक होटल में कोरेंटाइन किया गया था. इसके अलावा, इस शो को लाइव दर्शकों के बिना फिल्माया जा रहा है.
ये शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आएगा. मालूम हो कि कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है. शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है.
अमिताभ बच्चन भी कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को कर रहे हैं जागरूक
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अमिताभ बच्चन हर जरूरी कदम उठा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फेसशील्ड के साथ शूटिंग से तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर के साथ बिग बी ने कैप्शन लिखा- ‘सुरक्षित रहिए और बचाव रहते रहिए.’
लॉकडाउन में शुरू हो गया था रजिस्ट्रेशन
बता दें कौन बनेगा करोड़पति का रजिस्ट्रेशन और ऑडिशन लॉकडाउन के दौरान ही हो गई थी. यह सब ऑनलाइन किया गया था. केबीसी 12 का प्रोमो भी शेयर किया गया था. प्रोमो को नीतेश तिवारी और निखित मल्होत्रा ने लिखा था. इसका कैंपेन भी नितेश तिवारी के निर्देशन में बना था, जिसमें एक युवा 500 रुपये से शुरू किए अपने बिजनेस की कहानी को बयां करता है.