Kaun Banega Crorepati 12: ‘सेटबैक का जवाब कमबैक से’ इस टैगलाइन के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ सितम्बर 28 को छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है. खास बात है कि इस बार का केबीसी कुछ बदले नियमों के साथ नज़र आनेवाला है. ऐसे नियम जो बीते 19 साल से इस शो का अभिन्न हिस्सा रहे थे लेकिन मौजूदा महामारी के दौर ने इसमें बदलाव लाया गया है.
सरकारी सुरक्षा दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल के अनुरूप-स्टूडियो में इस बार दर्शकों की भीड़ नज़र नहीं आएगी. जिसका सबसे बड़ा असर केबीसी के पहले सीजन से 11 वे सीजन तक रही लाइफलाइन ऑडियंस पोल पर पड़ेगा. जो हमेशा ही हॉट सीट पर बैठे प्रतियोयोगी के लिए मददगार साबित हुआ है.
इस सीजन इस लाइफ लाइन को नयी लाइफलाइन वीडियो ए फ्रेंड के ज़रिए बदल दिया गया है. जिसमें प्रतियोगी अपने किसी दोस्त को वीडियो कॉल कर प्रश्न का सही उत्तर जानने में मदद मांग सकेगा. अन्य तीन जीवन लाइफ लाइन पुरानी ही रहेंगी – 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन.
ऑडियंस पोल लाइफलाइन के अलावा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेन्ट्स इसमें भी इस बार बदलाव किया गया है. बीते 19 साल से 10 प्रतियोगी इसमें हिस्सा लेते थे लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से यह संख्या आठ कर दी गयी है. अब आठ लोगों के बीच हॉट सीट तक पहुँचने की जंग होगी. गौरतलब है कि केबीसी 12 से यह रियलिटी शो अपने 20 साल पूरे करने वाला है.
Also Read: पोल्का डॉट ड्रेस में हिना खान ने शेयर की ये खूबसूरत तसवीर, फैंस बोले- फाइनली आपने ये किया…
हर सीजन की तरह इस सीजन में भी शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन का लुक कैसा होगा. यह जिज्ञासा का विषय बना हुआ है. बिग बी स्क्रीन पर पिछले सीजन्स से कितने ज़्यादा स्टाइलिश नज़र आनेवाले हैं यह सवाल लगातार सभी के जेहन में है. गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के सूट का कपड़ा इटली और यूके से जबकि उनके कपड़ों में लगने वाले स्टाइलिश बटन टर्की और कोरिया से आमतौर पर आते हैं, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से यह लगभग मुश्किल था.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के सूट का कपड़ा इटली और यूके से जबकि उनके कपड़ों में लगने वाले स्टाइलिश बटन टर्की और कोरिया से आमतौर पर आते हैं, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से यह लगभग मुश्किल था. इसके साथ ही लुक्स को परफेक्ट बनाने के लिए काफी ट्रायल्स से भी गुज़रना पड़ता है लेकिन कोरोना की वजह से कपड़ों का इतना ट्रायल्स होना भी सुरक्षित नहीं था.
Posted By: Budhmani Minj