मिलिए रांची की नाजिया नसीम से, KBC 2020 में एक करोड़ रुपये जीतने वाली पहली प्रतियोगी बनीं
Nazia Nasim, Exclusive Pics, KBC 12, KBC 2020: झारखंड की नाजिया नसीम ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 1 करोड़ रुपये जीत लिये हैं. चारों ओर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. परिवार के लोग बेहद खुश हैं. लेकिन, कम ही लोगों को पता है कि नाजिया को इस मुकाम तक पहुंचने में 20 साल लग गये. माता-पिता ने हर कदम उनका साथ दिया और तब जाकर वह इस मुकाम पर पहुंचीं हैं.
Nazia Nasim, Ranchi News: रांची (राज कुमार) : झारखंड की नाजिया नसीम ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 1 करोड़ रुपये जीत लिये हैं. चारों ओर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. परिवार के लोग बेहद खुश हैं. लेकिन, कम ही लोगों को पता है कि नाजिया को इस मुकाम तक पहुंचने में 20 साल लग गये. माता-पिता ने हर कदम उनका साथ दिया और तब जाकर वह इस मुकाम पर पहुंचीं हैं.
नाजिया के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी वर्ष 2000 से कौन बनेगा करोड़पति में जाने की कोशिश कर रही थी. उन दिनों मोबाइल का जमाना नहीं था. टेलीफोन बूथ से जाकर शो में भाग लेने के लिए नंबर मिलाती थी. हर बार उसे निराशा हाथ लगी. बावजूद इसके, उसने हिम्मत नहीं हारी. नाजिया के माता-पिता ने भी उनका हौसला बढ़ाया.
नाजिया के माता-पिता कहते हैं कि वह अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते थे. लेकिन, उसका रुझान डॉक्टरी की तरफ नहीं था. वह स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगी. इसी दौरान दिल्ली में उनका सेलेक्शन हो गया और वह वहीं चली गयी.
Also Read: शिवलिंग से छेड़छाड़ के बाद रांची में तनाव, रंगरेज गली में पुलिस बल तैनात, दुकानें बंदनाजिया को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है. खासकर हिंदी और उर्दू कविता पढ़ना बहुत अच्छा लगता है. कॉलेज में उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था और पुरस्कार भी जीते थे. नाजिया ने एयरटेल के साथ कैरियर शुरू किया. इसके बाद बैंक ऑफ अमेरिका, यूनाइटेड लेक्स, इवाई जैसी कंपनियों में भी काम किया.
वर्तमान में रॉयल इन्फील्ड में लीडर इंटर्नल कम्युनिकेशन के पद पर तैनात हैं. परिवार में खुशी का माहौल है. उनके मायके में दूर-दूर से लोग फोन करके बधाई दे रहे हैं. नाजिया ने प्लस टू की पढ़ाई जेवीएम श्यामली से की. वर्ष 1998 में बारहवीं की परीक्षा पास की. इसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज से वर्ष 2002 में जूलॉजी में स्नातक की परीक्षा पास की.
रांची में जन्मीं और पली-बढ़ी नाजिया नसीम के पिता का नाम मोहम्मद नसीमुद्दीन और माता का नाम बुशरा नसीम है. मोहम्मद नसीम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) से रिटायर हो चुके हैं, जबकि उनकी मां बुशरा अपना बुटीक चलाती हैं. नाजिया की शादी शकील से हुई है और उनका 10 साल का एक बेटा है, जिसका नाम है दान्याल.
Also Read: रांची के घाघरा में वहीं होगा सजल चक्रवर्ती का अंतिम संस्कार, जहां दफन हुए थे भोलू और शिल्पी, जानें कौन थे दोनोंकौन बनेगा करोड़पति के वर्ष 2020 के सीजन की पहली महिला करोड़पति नाजिया नसीम ने देश के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आइआइएमसी) से वर्ष 2004-05 से एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की डिग्री भी ले रखी है.
Posted By : Mithilesh Jha