झारखंड में पली बढ़ी और दिल्ली में रहने वाली नाजिया नसीम कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 की पहली करोड़पति बन गई हैं. आपको बता दें नाजिया ने 12लाख 50 हजार रुपये जीतने तक अपनी एक भी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं किया था, पर इस पड़ाव के प्रश्न में उलझने पर उन्होंने अपनी पहली लाइफलाइन फिफ्टी-फिफ्टी का प्रयोग किया. इसके बाद 50 लाख के प्रश्न के लिए नाजिया ने दो लाइफ लाइन का प्रयोग किया. आपको बता दें 1 करोड़ रुपये जीतने वाली नाजिया महिलाओं के लिए मिसाल बनकर उभरी हैं. आपको बता दें एक करोड़ रुपये के सवाल पर नाजिया उलझ गई थीं, उन्होंने इस प्रश्न को फ्लिप किया और दूसरे सवाल का सही जवाब दिया. नाजिया 7 करोड़ के प्रश्न में उलझ गईं, और शो क्विट कर दिया.
NAZIA NASIM is #KBC12’s first crorepati! Watch this iconic moment in #KBC12 tonight at 9 pm only on Sony TV. #1HourToGo @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/hcwaNJn185
— sonytv (@SonyTV) November 11, 2020
एक करोड़ के प्रश्न में उलझी नाजिया, फ्लिप किया प्रश्न
प्रश्न – महासागर से सबसे गहरे बिंदु, मारियाना ट्रेंच तक पहुंचने वाली पहली महिला और पूर्व अंतरिक्ष यात्री कौन हैं.
सही जवाब- कैथरीन डी सुलिवन
एक करोड़ रुपये के लिए नाजिया ने जीता एक करोड़ रुपये, इस सवाल का जवाब देकर जीते करोड़ रूपये
प्रश्न – इनमें से किस अभिनेत्री ने सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है
ऑपशन –
-
दीपिका चिखलिया
-
रूपा गांगुली
-
नीना गुप्ता
-
किरण खेर
सही जवाब – रूपा गांगुली
7 करोड़ के प्रश्न में उलझीं नाजिया, क्विट किया शो
प्रश्न नेतीजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगपुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार की उद्घोषणा की
जवाब – कैथे सिनेमा हॉल
डाक्टर बनाना चाहते थे माता-पिता
नाजिया के माता-पिता कहते हैं कि वह अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते थे. लेकिन, उसका रुझान डॉक्टरी की तरफ नहीं था. वह स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगी. इसी दौरान दिल्ली में उनका सेलेक्शन हो गया और वह वहीं चली गयी.
रांची में बीता है नाजिया का बचपन
नाजिया ने बताया कि उनका बचपन झारखंड की राजधानी रांची में बीती है. उन्होंने बताया कि उनके पिता का काफी सहयोग रहा. उन्होंने बताया कि उनके पिता एक फेमिनिस्ट हैं, जो महिलाओं को काफी सहयोग करते हैं, वो अपनी पत्नी यानी नाजिया की मां को पढ़ाने में भी काफी सहयोग किया है.
Posted By: Shaurya Punj