KBC Play Along : इन 10 लोगों ने जीते एक-एक लाख रुपये, यहां देखें पूरी लिस्‍ट, आपके पास भी है सुनहरा मौका

kbc 12 play along 2020 winner list know how to play and registration KBC play along on mobile latest update bud : सुपरहिट रिएलिटी क्विज टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) की शुरूआत हो चुकी है. मुंबई के जय कुलश्रेष्ठ शो के होस्‍ट अमिताभ बच्‍चन के सामने हॉटसीट पर मौजूद हैं. वहीं कोरोना काल के इस चुनौती भरे समय में दर्शकों के अनुभव को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए SonyLIV पर KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) शुरु किया गया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 11:52 AM
an image

kbc play along 2020 winner list, app download, How To play : सुपरहिट रिएलिटी क्विज टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) की शुरूआत हो चुकी है. मुंबई के जय कुलश्रेष्ठ शो के होस्‍ट अमिताभ बच्‍चन के सामने हॉटसीट पर मौजूद हैं. वहीं कोरोना काल के इस चुनौती भरे समय में दर्शकों के अनुभव को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए SonyLIV पर KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) शुरु किया गया है जिसके तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. विनर्स की पहली लिस्‍ट सामने आ चुकी है.

KBC Play Along के विनर की लिस्ट

उमेश कुमार शर्मा (मोरादाबाद), नीरज खन्ना (उत्तर प्रदेश), प्रीथम कुथाजे (बंगलुरु), सौरोदीप(अहमदाबाद), मुकेश कुमार सिंह (जयपुर), अंशुमन दास (भावनीपटना), गौरव प्रकाश (लखनऊ, अजय गुप्ता (नोएडा), अतुल प्रधान (बंगलुरु), सिद्धार्थ सुखदयाल (दिल्ली).

How can I play KBC on mobile?

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से “केबीसी प्ले अलॉन्ग” पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. ‘प्‍ले नाऊ’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

Also Read: सुहाना खान ने स्किन कलर का मजाक उड़ाने वालों को दिया करारा जवाब, कहा- ब्लैक यानी काला और…

What is KBC play along? क्या है केबीसी प्ले अलॉन्ग

केबीसी प्ले अलॉन्ग में आप घर बैठे इस शो का हिस्‍सा बन सकते हैं. जैसे-जैसे अमिताभ बच्‍चन शो में सवाल पूछेंगे आपके मोबाइल पर वो सवाल आयेंगे. आप उसका जवाब दें. इस तरह से कहा जाये तो आप शो का हिस्‍सा ही हैं लेकिन घर बैठकर. प्रतिभागियों को शो पर प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने के लिए नकद पुरस्कार नहीं मिलते हैं, हालांकि घर बैठे आपको प्‍वांइट्स मिलेंगे. शो के अंत में विनर की घोषणा की जायेगी.

Posted By: Budhmani Minj

Exit mobile version