रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ एक ऐसा गेम शो है जो न केवल आम आदमी सपनों को सच करता है, बल्कि उन्हें सपने देखने के लिए उत्साहित करता है. करीब 20 सालो से ये शो दर्शकों की पसंद बन चुका है. सोनी चैनल पर इस शो का 12वां सीजन चल रहा है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. पिछले महीने तीन हफ्तों तक इस सीजन को तीन करोड़पति मिले हैं, खास बात ये है कि तीनों महिलाएं हैं. अब उत्तर प्रदेश के रहनेवाले तेज बहादुर 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गये हैं. हालांकि इस सवाल उन्होंने शो को क्विट कर दिया.
इस सवाल पर छोड़ा शो
1857 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले मंगल पांडे का संबंध इनमें से किस रेजीमेंट से थे?
1. 5वीं लाइट इंफैंट्री
2. 20वीं बंगाल नेटिव इंफैंट्री
3. पूना हॉर्स
4. 34वीं बंगाल नेटिव इंफैंट्री
सही जवाब है – 34वीं बंगाल नेटिव इंफैंट्री
आपको बता दें तेज बहादुर अभी तक 50 लाख रुपये जीत चुके हैं. वह एक किसान परिवार से है और एक आईएएस (IAS) अधिकारी बनने की इच्छा रखते हैं. शो के दौरान उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार और उनके आसपास के सभी लोग हमेशा उनके सपनों और आकांक्षाओं का मजाक उड़ाते हैं. वे उन्हें खेती करने की सलाह देते हैं, और वो कहते हैं कि डीएम अमीर लोग बनते हैं.
धर्म से जुड़े प्रश्नों का आसानी से जवाब दिया तेज बहादुर ने
तेज बहादुर धर्म से जुड़े प्रश्नों का आसानी से जवाब दिया है. उनसे शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक प्रश्न पूछा की हिरण्य कश्यप की बहन का क्या नाम है, इसपर तेज बहादुर ने बिना कोई समय लिए सही जवाब होलिका को लॉक करने को कहा. इसके बाद शो के दूसरे पड़ाव पर उनसे पूछा गया कि श्री रामचरितमानस की पंक्ति ………… निसिचर निकर निवासा, इहां कहां सज्जन कर बासा को पूरा करें, इस सवाल पर तेज बहादुर ने बड़े आराम से इसका जवाब लंका बताया.
ये है तीन महिला करोड़पति
इस शो को अभी तक तीन करोड़पति मिले हैं और तीनों महिलाएं ही है. 11 नवंबर को सीजन 12 को पहली करोड़पति के रुप में नाजिया नसीम मिली, इसके ठीक एक हफ्ते बाद 18 नवंबर को आईपीएस मोहिता के सर पर करोड़पति बनने का ताज सजा, इसके बाद 25 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर की अनूपा दास सीजन 12 की तीसरी करोड़पति बन गई हैं.
Also Read: सुरभि चंदना पीली साड़ी में दिखी बेहद हॉट, ‘Naagin’ एक्ट्रेस का लुक देख फैंस बोले – किलर ब्यूटी…
ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.
Posted By : Budhmani Minj