24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबीसी 13 के इस कंटेस्टेंट के लिए अमिताभ बच्चन बने डिलिवरी बॉय, देखें VIDEO

कौन बनेगा करोड़पति 13 के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन एक कंटेस्टेंट के लिए डिलिवरी बॉय बनते हुए नजर आएंगे. सोनी चैनल की ओर से इसका लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया है, जो बेहद दर्शकों इंमोशनल कर देगा.

कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा शो है, जिसने न जानें कितने ही लोगों के सपनों को उड़ान दी है. हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 13 के एक एपिसोड में हॉट सीट पर आकाश वाघमारे बैठेंगे, जो पेशे से डिलिवरी पर्सन है. ऐसे में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन उनका हौसला बढ़ाने के लिए डिलिवरी पर्सन की भूमिका निभाएंगे.

सोनी चैनल की ओर से इसका लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन डिलिवरी पर्सन बनकर आकाश वाघमारे को खाना डिलवर कर रहे हैं. यह प्रोमो काफी इंस्पिरेशनल और इमोशनल करने वाला है.

सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कौन बनेगा करोड़पति का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन कह रहे हैं, कोई भी चुनौती इतनी बड़ी नहीं होती कि वो हमारी उम्मीद को छोटा कर सके और कोई भी उम्मीद इतनी छोटी नहीं होती जिसके सामने जीवन की चुनौती छोटी लगने लगे.

Also Read: निया शर्मा का ड्रीम होम है बेहद खुबसूरत, आप भी देखें घर का ऑल व्हाइट इंटीरियर, PHOTOS

अमिताभ बच्चन आकाश को देखकर काफी प्रभावित होते हैं. जिसके बाद वह कहते हैं, आकाश एक डिलिवरी पर्सन है, घर-घर खाना डिलवर करने के साथ-साथ पढ़ाई भी करते हैं. आकाश बताते हैं कि उन्हें प्रशासनिक सेवा में जाना है.

आकाश प्रोमो में कहते हैं कि केबीसी में जाना मेरा लाइफ चेंजिंग मोमेंट रहेगा. हमारी परिस्थिति बदल जाएगी. मेरे मम्मी-पापा ने आज तक जो स्ट्रगल किया है, हो सकता है उनका स्ट्रगल खत्म हो जाए और मैं भी पढ़ाई कर पाऊंगा.

अमिताभ बच्चन बने डिलिवरी बॉय

वहीं आकाश की इंच्छा थी कि अमिताभ बच्चन किसी दिन उनके घर आए और उन्हें खाना डिलवरी करें. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनकी यह इच्छा पूरी करते हुए डिलिवरी बॉय बनकर खाने का पैकेट दिया. इसपर आकाश इमोशनल होकर कहते हैं आज मैं धन्य हो गया.

आपको बता दें कि बिग बी अक्सर केबीसी पर आए कंटेस्टेंट की इच्छा पूरी करते है. वह इस शो में कंटेस्टेंट के साथ काफी मस्ती करते हुए भी देखे जाते है.

Also Read: Bigg Boss OTT : किसके सिर सजेगा बिग बॉस ओटीटी का खिताब, जानिए कब और कहां देख सकेंगे ग्रैंड फिनाले?

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें