20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने पोती नव्या नवेली को पहले ही बता दिए कैसे होंगे सवाल, श्वेता ने दिया रिएक्शन, VIDEO

आगामी शुक्रवार को क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 1000 एपिसोड पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और पोती नव्या नवेली नंदा शामिल होंगी.

आगामी शुक्रवार को क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13) के 1000 एपिसोड पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन और पोती नव्या नवेली नंदा शामिल होंगी. जहां तीनों ने पहले शूटिंग के दिन की तसवीरें शेयर की थीं, वहीं सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एपिसोड का पहला प्रोमो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत अमिताभ बच्चन की इस घोषणा के साथ होती है कि शो ने मील के पत्थर को पार कर लिया है.

बिग बी शो में श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा का परिचय देते हुए कहते हैं कि, “आज, केबीसी ने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस विशेष अवसर पर, हमने सोचा कि आइए परिवार को शामिल करें. इसके बाद नव्या उनसे उनकी मेजबानी करने की उनकी तैयारियों के बारे में पूछती है.

नव्या उनसे पूछती हैं, “जो भी हॉट सीट पर आता है, आप उनसे पूछते हैं कि उन्होंने केबीसी के लिए कैसी तैयारी की है. तो आज मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने हमारे लिए कैसे तैयारी की है?” अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, “जलेबी की तरह सीधे होंगे और भूल भुलैया के तरह आसान.” श्वेता फिर नव्या की ओर मुड़ती है और कहती है, “उन्होंने 999 एपिसोड पूरे होने का इंतजार किया.” नव्या अनाउंस करती हैं, “हम तैयार हैं.”

बता दें कि, अमिताभ बच्चन के एक्टिंग के सामने हर किसी की अदाकारी फेल लगती है. बिग बी हर नई चीज को ट्राई करने से पीछे नहीं हटते, चाहे वो एक्टिंग में हो या कोई सॉन्ग गाने में. एक्टर ने केबीसी के सेट से अपनी एक तसवीर शेयर की है, जिसमें वो सूट-बूट में काफी स्मार्ट दिख रहे है. चश्मा लगाए अमिताभ बच्चन का स्वैग देखते बनता हैं.

Also Read: कपिल शर्मा की मां को घर में बैठने नहीं देतीं पत्नी गिन्नी चतरथ! कॉमेडियन ने खुद किया शो में खुलासा

बिग बी ने फोटो शेयर कर एक रैप सॉन्ग बनाया है. वो लिखते है, कुर्सी पर बैठ कर, चश्मा काला डाल कर, गले में सोना चांदी, फोर्सफुली मार कर, चले है रैप करना हाथों को हिलाकर, कपड़े देखो गलत है जी, ये गाना फिर भी स्ट्रान्ग है जी. बीड़ीबी दा दा, दा दा दा दा हर, मिला नहीं कोई शब्द मैचिंग लगा कर. खेलेंगे केबीसी, जानते नहीं एबीसी. चलो बंन्द करो ये पोस्ट ताला मार कर. उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें