कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) एक बार फिर से ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गया है. ऐसी चर्चा है कि शो में दोबारा से गलत सवाल पूछे गए हैं. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर लगातार सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो संसद से जुड़ा गलत सवाल पूछा गया था. जिसके बाद शो के मेकर्स ने भी गलती मानी थी.
जानकारी के अनुसार कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में बिग बी ने सवाल किया, ‘भारत के किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने हाल ही में दरबार प्रथा को खत्म करने का फैसला किया है, जिसकी शुरुआत साल 1872 में महाराजा गुलाब सिंह ने की थी?’
Also Read: KBC 13: नेशनल टीवी पर महिला ने की पति की बुराई, अब हसबैंड ने पत्नी और चैनल पर किया केस
जिसके बाद सोशल मीडिया पर केबीसी का यह गलत सवाल ट्रेंड करने लगा और लोग इसे ट्रोल करने लगे. अश्विनी शर्मा नाम के एक यूजर ने सोमवार का एपिसोड देखने के बाद उसका स्क्रीनशॉट शेयर कर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘केबीसी 13 में गलत सवाल पूछा गया है. दरबार प्रथा डोगरा महाराज रणबीर सिंह ने 1872 में शुरू की थी. महाराज गुलाब सिंह का निधन 1857 में ही हो गया था.’ फिलहाल शो के मेकर्स की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Wrong question #KBC13… Darbar Move was started by Dogra Maharaja Ranbir Singh Ji in 1872. Maharaja Gulab Singh Ji passed away in 1857.@SonyLIV@SrBachchan pic.twitter.com/5oH4ZBzWRt
— Ashwani Sharma (@myplacenhistory) September 27, 2021
वहीं यह ट्वीट देखते-देखते वायरल हो गया और लोग इसपर कई तरह के कमेंट करते हुए नजर आए. कई लोगों ने तो केबीसी टीम की आधी-अधूरी तैयारियों पर सवाल उठाया, तो कईयों ने शो के मेकर्स पर सवाल उठाएं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी शो में गलत सवाल पूछे जा चुके हैं. इस सीजन में आगरा की रहने वालीं दृष्टिहीन महिला हिमानी बुंदेला ने शो में 1 करोड़ जीता है. इस सीजन को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.
Also Read: Twinkle Khanna ने दिखाया मैरिज डायरीज, देखिए कैसे बात करते-करते बहस हो जाती है शुरू