28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 14: अमिताभ बच्चन ने इस वजह से विनोद खन्ना की पत्नी से मांगी थी माफी, बिग बी ने बताया पूरा किस्सा

कौन बनेगा करोड़पति 14 में बीते दिन हॉटसीट पर सूरज दास नजर आए थे. इस दौरान सूरज ने बिग बी से फिल्म मुकद्दर का सिकंदर के बारे में सवाल किया. ये सवाल एक्टर विनोद खन्ना से जुड़ा था.

Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 का हर एपिसोड एक से बढ़कर एक होता है. शो में आने वाले कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से अपने सवाल पूछने से पीछे नहीं हटते. एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें हॉटसीट पर बैठे सूरज दास बिग बी से फिल्म मुकद्दर का सिकंदर फिल्म और विनोद खन्ना से जुड़ा एक सवाल पूछते है, जिसके बाद एक्टर सॉरी बोलते है. चलिए आपको बताते है पूरा किस्सा.

सूरज दास का सवाल

बिग बॉस 16 का लेटेस्ट प्रोमो काफी मजेदार है. हॉटसीट पर बैठे सूरज दास, अमिताभ बच्चन से पूछते हैं, सर मैंने कही पढ़ा था, मुकद्दर का सिकंदर की शूटिंग की दौरान जो विनोद खन्ना जी है, आप उसपर ग्लास फेंकते है और वो ग्लास उनके चिन पर लगता है और फिर उन्हें 16 टांके पड़ते है, क्या ये सही है सर.

बिग बी ने सुनाया पूरा किस्सा

सूरज दास के सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, ये बिल्कुल सही है, गलती हो गई हमसे. बार में खड़े होकर हम पी रहे थे. हमें सीन में ग्लास फेंकना था, लेकिन ये विनोद कुमार की ठुड्डी पर लगा और उन्हें चोट लग गई. वो हमारे बहुत करीबी दोस्त थे और हम उन्हें अस्पताल ले गए और डॉक्टर ने उन्हें टांके लगाए. फिर मैं उन्हें उनके घर ले गया, उसकी पत्नी वहां थी. मैंने उनसे माफी भी मांगी.

Also Read: KBC 14: अमिताभ बच्चन ने बताया- कैसे शूट हुआ था Deewar का मंदिर वाला सीन, बोले- ये सुबह का सीन था और…
इस सवाल पर सूरज ने छोड़ा खेल

सूरज दास ने कौन बनेगा करोड़पति 14 में 50 साल लाख रुपए जीते. 75 लाख के सवाल पर सूरज ने क्विट कर दिया. उनसे बिग बी ने पूछा था- अंतरिक्ष में जाने वाली पहली और सबसे कम उम्र की महिला, वैलेंटिना तेरेश्कोवा ने रूसी भाषा में किस पक्षी का नाम रेडियो कॉल साइन के रूप में उपयोग किया था? इसका सही जवाब सीगल है.

वहीं, फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 11.11.22 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अनुपम खेर और बोमन ईरानी, सारिका, डैनी डेंगज़ोम्पा, नीना गुप्ता, परिणीता चोपड़ा अहम रोल में है. पिछली बार एक्टर अजय देवगन औऱ रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म रनवे 34 में नजर आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें