Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 दर्शकों के फेवरेट शो में से एक है. शो में होस्ट अमिताभ बच्चन दर्शकों के साथ ढेर सारी बातें करते है और उन्हें एंटरटेन करते है. बीते एपिसोड में हॉटसीट पर ऊंचाई की स्टारकास्ट को देखा गया. इस दौरान सबने दिल खोलकर बातें की. एक प्रोमो में तो अनुपम खेर, बिग बी के कंधे की मालिश करते दिखे. ये वीडियो काफी वायरल हुआ था. अब अमिताभ बच्चन ने करवा चौथ पर होने वाले व्रत को लेकर कई बातें की है.
कौन बनेगा करोड़पति 14 का लेटेस्ट एपिसोड रोल ओवर प्रतियोगी रुचि यादव के साथ शुरू होता है, जिन्हें किताब पढ़ने का काफी शौक है. गेम के दौरान रुचि किताबों के प्रति अपने प्यार के बारे में बात करती है और बिग बी उससे उसके पसंदीदा लेखक के बारे में पूछते हैं. वह भारतीय लेखकों में अमीश त्रिपाठी का नाम लेती हैं, जिनकी किताबें वह पढ़ना पसंद करती हैं. बिग बी ने लेखक को एक कॉल जोड़कर उन्हें चौंका दिया. लेखक ने उन्हें अपनी लेटेस्ट रिलीज की एक कॉपी भेजने का वादा किया. बाद में रुचि किसी सलवाल में गलत हो गई और वह सिर्फ 10 हजार लेकर घर गई.
इस कंटेस्टेंट के जाने के बाद बिग बी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलाया. जिसमें गुरुग्राम की रुचि हॉट सीट लेने वाली दूसरी कंटेस्टेंट बन गई हैं. वह एक मीडिया विश्लेषक हैं और हरियाणा से हैं. बिग बी ने उनका सरनेम पूछा. जिसपर वह कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि हमारा नाम ही हमारी पहचान होना चाहिए न कि सरनेम…मैं बचपन से रुचि रही हूं.” जिसके बाद बिग बी ने शेयर किया कि उन्हें अपना सरनेम बच्चन कैसे मिला. उन्होंने कहा: “मेरे पिता कभी भी जाति की रस्सियों में नहीं रहना चाहते थे. उनका सरनेम ‘बच्चन’ उनका ‘कवि नाम’ या कलम नाम था. मेरे स्कूल में प्रवेश के दौरान, शिक्षक ने मेरे माता-पिता से पूछा कि मेरा उपनाम क्या होना चाहिए. यह है तब मेरे पिता ने मौके पर ही तय कर लिया कि मेरा सरनेम ‘बच्चन’ होगा. मैं ‘बच्चन’ होने का पहला उदाहरण बन गया.”
Also Read: KBC 14: नीना गुप्ता ने बिग बी से पूछा-मौका मिले अपनी जिंदगी में कुछ बदलने का तो वो क्या होगा?मिला ये जवाब
रुचि करवा चौथ पर व्रत रखने की बात करती है, वह बताती है कि इस दिन उनके पति भी व्रत रखते हैं. इस बात पर बिग बी ने कहा कि वह शुरुआती सालों में करवा चौथ का व्रत रखते थे. “वह कहते हैं,” शूरू-शुरू में हम भी रहते थे, फिर छोड दिया.