Loading election data...

KBC 14: अमिताभ बच्चन पहली सैलरी से पिता के लिए लेकर आए थे खास तोहफा, लेकिन जैसे ही गिफ्ट का डब्बा खोला…

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड में कई खुलासे किए. बिग बी ने बताया कि पहली सैलरी ने उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के लिए घड़ी खरीदी थी, लेकिन ये घड़ी उनतक नहीं पहुंची. साथ ही उन्होंने अपने घर 'प्रतीक्षा' के नाम के पीछे कहानी बताई.

By Divya Keshri | September 17, 2022 12:51 PM

Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में खेल के दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी जिंदगी से जुड़ी कई खास बातें शेयर करते है. इस बार जब हॉटसीट पर प्रख्यात शेट्टी पहुंचे तो, बिग बी ने उनसे कई बातें की. एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी से अपने पिता को खास तोहफा दिया था.

50 लाख के सवाल पर प्रख्यात शेट्टी ने छोड़ा गेम

प्रख्यात शेट्टी ने 50 लाख के सवाल पर गेम छोड़ दिया और अपने साथ 25 लाख रुपए घर ले गए. जीत की रकम प्रख्यात ने अपनी मां को दी. प्रख्यात ने बिग बी को बताया कि उसने अपनी पहली कमाई से अपनी मां को तोहफे में एक घड़ी दी थी. ये पैसे उन्होंने इंटर्नशिप से कमाई थी. प्रख्यात ने बिग बी से पूछा कि आपने पहली कमाई से माता-पिता को क्या तोहफा दिया था.

अमिताभ बच्चन की पहली सैलरी

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी पहली जॉब कोलकाता में थी, जिसमें वो बतौर एग्जीक्यूटिव काम करते थे. पहली सैलरी मिलने पर वो अपने घर दिल्ली गए थे. उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के लिए एक घड़ी खरीदी थी. लेकिन जब उन्होंने अपने पिता को घड़ी दिया तो वो डब्बा बिल्कुल खाली था. डिब्बा इसलिए खाली था क्योंकि उसे उनके नौकर ने चुरा लिया था.

Also Read: KBC 14: इस खास इंसान ने रखा था अमिताभ बच्चन के घर का नाम ‘प्रतीक्षा’, शो पर हुआ खुलासा
प्रतीक्षा’ नाम के पीछे की कहानी

कौन बनेगा करोड़पति 14 में अमिताभ बच्चन ने अपने घर ‘प्रतीक्षा’ के नाम के पीछे कहानी बताई. बिग बी ने बताया, यह नाम मेरे पिता ने दिया था. उनके पिता की कविता में एक पंक्ति है जो कहती है, ‘स्वागत सबके लिए यहां पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा.’ बता दें कि प्रख्यात शेट्टी ने 50 लाख के सवाल पर गेम क्विट कर दिया था. वो सवाल था- 1944 में किस रॉयल इंडियन नेवी युद्धपोत ने संयुक्त रूप से जापानी पंडुब्बी आरओ 110 पर हमला कर उसे डुबाया था? इसका सही जवाब है- एचएमआईएस जमना.

Next Article

Exit mobile version