Kaun Banega Crorepati 14: हर अगले एपिसोड के साथ, कौन बनेगा करोड़पति अपने दिलचस्प लेकिन हैरान करने वाले सवालों से हमारा सिर खुजला रहा है. अमिताभ बच्चन की ओर से होस्ट किए गए क्विज रियलिटी शो के 14वें सीजन में अब तक देश के विभिन्न हिस्सों के प्रतियोगियों ने प्राइज मनी के लिए विभिन्न सवालों के जवाब दिए हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड अलग नहीं था! गुजरात के लुनावाड़ा की 47 वर्षीय गृहिणी ऋचा पुवार हाल ही में बिग बी के साथ हॉट सीट पर दिखाई दी. उन्होंने शानदार खेलते हुए 6.4 लाख रुपये जीते, लेकिन अगले सवाल का जवाब देने में विफल रही. जिससे उन्हें 12.5 लाख रुपये मिल सकते थे. ये सवाल रामायण से जुड़ा हुआ था.
प्रश्न था: इनमें से कौन वाल्मीकि रामायण के एक खंड का नाम नहीं है? चार विकल्प थे?
1. सुंदर कांड
2. वनवास कांड
3. युद्ध कांड
4. किष्किंधा कांड
उत्तर है- वनवास कांडा, लेकिन, ऋचा जवाब के बारे में अनिश्चित थीं और उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया.
श्रीमद वाल्मीकि रामायण एक महाकाव्य कविता है, जो पाप को मिटाने के लिए पुण्य की यात्रा के बारे में बताती है. यह संस्कृत भाषा में स्लोका नामक छंदों से बना है. इन छंदों को अलग-अलग अध्यायों में बांटा गया है, जिन्हें सरगस कहा जाता है, जिसमें एक विशिष्ट घटना का वर्णन किया गया है. अध्यायों को तब कांडा नामक वर्गों में बांटा गया है. वाल्मीकि रामायण को सात कांडों में व्यवस्थित किया गया है, जो हैं, आदि कांड या बाल कांड, अयोध्या कांड, अरण्य कांड, किष्किंध्य कांड, सुंदर कांड, लंका कांड या युद्ध कांड और उत्तर कांड. इन कांडों में भगवान राम की जीवन यात्रा का कालक्रमानुसार वर्णन किया गया है.
Also Read: KBC 14: अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछा-हम ज्यादा पसंद हैं या ऐश्वर्या? बिग बी ने दिया फिर ऐसा रिएक्शन
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा बिग बी फिल्म गुडबॉय में रश्मिका मंदाना औऱ नीना गुप्ता के साथ दिखेंगे. ये 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी.