11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 14: अमिताभ बच्चन ने इस कंटस्टेंट की लगाई क्लास, बोले- आप इतनी जल्दी में क्यों हैं महोदय… VIDEO

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा शनिवार को साझा किए गए एक नए प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक यंग कंटेस्टेंट एक सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो उसकी क्लास भी लगाते दिख रहे हैं.

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (KBC 14) के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शो के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं और शो के मेकर्स लगातार नये प्रोमो साझा कर रहे हैं. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा शनिवार को साझा किए गए एक नए प्रोमो में अमिताभ एक यंग कंटेस्टेंट एक सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो उसकी क्लास भी लगाते दिख रहे हैं.

हम हेडलाइन पढ़कर खबर समझ जाते हैं

प्रोमो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से पूछते दिख रहे हैं, ”मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं रखता. मैं फैसले लेता हूं और फिर उन्हें सही साबित करने की कोशिश करता हूं.’ यह किसने कहा? ये रहे आपके ऑप्शन–ए. बिल गेट्स, बी. रतन टाटा.” इससे पहले कि अमिताभ और ऑप्शन पढ़ते, कंटेस्टेंट रतन टाटा के नाम पर मुहर लगाते हैं. हैरान अमिताभ उनसे पूछते हैं, “मुझे कम से कम ऑप्शन तो पूरा कर लेने दीजिए. ” प्रतियोगी ने जवाब दिया, “कोई ज़रूरत नहीं है सर. हम हेडलाइन पढ़कर खबर समझ जाते हैं और लिफाफा देखकर लेटर.”

कंटेस्टेंट की बिग बी ने लगाई क्लास

अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा, “आप इतनी जल्दी में क्यों है महोदय?” कंटेस्टेंट ने जवाब दिया, “जिंदगी जीवन में करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मेरे पास कम समय है. योलो, सर योलो (हाथ के इशारे करना).” अनुभवी अभिनेता ने उनकी नकल की और उस संक्षिप्त नाम का अर्थ पूछा, जिस पर प्रतियोगी ने उत्तर दिया, ”आप केवल एक बार जीते हैं.’ अमिताभ ने मुस्कुराते हुए कहा, “सर, YGJH” और फिर हैरान कंटेस्टेंट को जवाब दिया, “ये गलत जवाब है. सही उत्तर विकल्प डी है. यानी उपरोक्त में से कोई नहीं.” एक हैरान प्रतियोगी ने जवाब दिया, “लेकिन मैंने वो रिपोर्ट पढ़ी थी” और अमिताभ ने पूछा, “क्या आपने आधी रिपोर्ट पढ़ी थी या सिर्फ हेडलाइन?”

Also Read: कपिल शर्मा ने इंग्लिश में बताया विदेश में यूं कर रहे मस्ती, विंदु दारा सिंह बोले-कनाडा का मौसम हंस रहा है
ज्ञान जहां से मिले बटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, “हम सभी उस व्यक्ति को जानते हैं जो ज्ञान बटोरने के जलदबाज़ी में रहता है और YOLO, BRB, TTYL जैसा शब्द कहता है. उन्हें कमेंट्स में टैग करें और उन्हें बताएं कि “ज्ञान जहां से मिले बटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो.” # KBC2022 जल्द ही आ रहा है! बने रहें!. बता दें कि इससे पहले भी शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. हालांकि रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें