Loading election data...

KBC 14: कंटेस्टेंट ने किया कुछ ऐसा, शरमा गए अमिताभ बच्चन, कामदेव से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाए अनिकेत

रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में कंटेस्टेंट अनिकेत शंकर पाटिल ने बिग बी की तारीफ की. अनिकेत ने ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर एक्टर शरमा जाते है. अनिकेत ज्यादा जीत नहीं पाए और सिर्फ 10 हजार रुपए ही अपने साथ ले गए.

By Divya Keshri | September 23, 2022 1:11 PM

Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में हर हफ्ते अपनी किसमत को अजमाने कंटेस्टेंट आते है. अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना हर कंटेस्टेंट का सपना होता है. लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर नागपुर के रहने वाले अनिकेत शंकर पाटिल नजर आए. इस दौरान अनिकेत ने बिग बी से ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर वो शरमा गए.

कौन बनेगा करोड़पति 14 का लेटेस्ट एपिसोड

क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में गुरुवार के एपिसोड में अनिकेत शंकर पाटिल ने अमिताभ बच्चन की तारीफ की. अनिकेत ने कहा की टीवी पर जब वो बिग बी को केबीसी में देखते थे तो उन्हें डर लगता था. हॉटसीट पर बैठे अनिकेत ने बिग बी के डायलॉग बोलने के तरीके की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि, एक संवाद मुझे हमेशा प्रभावित करता है- परम्परा, प्रतिष्ठा और अनुशासन.

अनिकेत शंकर ने दिया इस सवाल का गलत जवाब

अनिकेत शंकर पाटिल ने कहा फिर मैंने आपको यहां देखा और तुम्हारी उपस्थिति ने मुझे शांत किया. लेकिन मैं आपकी उम्र की बात नहीं कर रहा हूं सर, आपकी ऊर्जा का मुकाबला करने वाला कोई नहीं है. अमिताभ बच्चन उनकी बात सुनकर शरमा जाते है. अनिकेत शंकर ने आठवें सवाल का गलत जवाब दिया. अनिकेत से अमिताभ बच्चन ने पूछा- ‘इनमें से किस हिंदू देवता के पास गन्ने से बना धनुष और फूलों से बने तीर थे? इसके लिए अनिकेत ने आखिरी लाइफलाइन वीडियो कॉल ए फ्रेंड का लिया, लेकिन इसका सही जवाब नहीं मिला. अनिकेत ने इसका गलत जवाब दिया और वो 80 हजार रुपए से गिरकर 10 हजार पर आ गए. इसका सही जवाब कामदेव है.

Also Read: ‘वह अब स्वर्ग से मुस्कुराते रहेंगे और…’, अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव को याद कर लिखा भावुक पोस्ट
अब हॉटसीट पर आरती बजाज

अब हॉटसीट पर पंजाब की रहनेवाली आरती बजाज है, वो सीनियर बैंक मैनेजर हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी और अपने ब्लॉग में लिखा, एक और साथी, मित्र व रचनात्मक कलाकार हमें छोड़कर चला गया. अचानक बीमारी आई और वह समय से पहले चले गए.

Next Article

Exit mobile version