KBC 14: अमिताभ बच्चन के शो में पहली बार एक्सपर्ट ने दिया गलत जवाब, दिवित ने गंवाये 6 लाख 40 हजार
दिवित भार्गव 6,40,000 के प्रश्न का उत्तर देते समय थोड़े कंफ्यूज हो गये. उन्होंने अपनी आखिरी लाइफ लाइन 'आस्क द एक्सपर्ट' का उपयोग करने का फैसला लेते हैं. सवाल था- किस क्षेत्र में पति-पत्नी की जोड़ी को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार नहीं मिला है? एक्सपर्ट के तौर पर श्री सृजन पाल सिंह मौजूद थे.
कौन बनेगा करोड़पति 14 पर फिलहाल केबीसी जूनियर स्पेशल चल रहा है. 15 दिसंबर को युवा प्रतियोगियों ने मेजबान अमिताभ बच्चन के साथ एक बार फिर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला. बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बेंगलुरु के दिवित भार्गव थे. उन्होंने शानदार तरीके से खेला लेकिन दुर्भाग्य से शो के एक्सपर्ट्स द्वारा सही जवाब देने में विफल रहने के बाद दिवित भार्गव को पैसों का नुकसान हुआ.
टीचर्स के फेवरेट हैं दिवित भार्गव
एपिसोड के दौरान दिवित ने अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती भरी बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह अपनी क्लास के पसंदीदा स्टूडेंट हैं और वह सबसे लंबे हैं. वो अपने टीचर्स के भी फेवरेट हैं. बिग बी ने उन्हें चिढ़ाया भी. स्पाइडरमैन सीरीज पर एक सवाल का जवाब देते हुए बिग बी ने खुलासा किया कि, उन्हें द ग्रेट गैट्सबी में हॉलीवुड अभिनेता टोबी मगुइरे के साथ काम करने का मौका मिला था.
एक्सपर्ट ने दिया गलत जवाब
दिवित भार्गव 6,40,000 के प्रश्न का उत्तर देते समय थोड़े कंफ्यूज हो गये. उन्होंने अपनी आखिरी लाइफ लाइन ‘आस्क द एक्सपर्ट’ का उपयोग करने का फैसला लेते हैं. सवाल था- किस क्षेत्र में पति-पत्नी की जोड़ी को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार नहीं मिला है? एक्सपर्ट के तौर पर श्री सृजन पाल सिंह मौजूद थे. उन्होंने दिवंगत डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम के सलाहकार के रूप में कार्य किया है और वो एक प्रसिद्ध व्याख्याता, वैज्ञानिक और लेखक भी हैं. सृजन पाल जवाब को लेकर खुद भी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे. उन्होंने ऑप्शन डी को चुना जो भौतिकी था, लेकिन उनका उत्तर गलत निकला. सही जवाब था- शांति.
7 अगस्त को शुरू हुआ था शो
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 14 का प्रीमियर 7 अगस्त को हुआ था. केबीसी ने ‘आजादी के गर्व का महापर्व’ मनाया जिसमें कारगिल युद्ध के दिग्गज मेजर डीपी सिंह, सेना पदक वीरता कर्नल मिताली मधुमिता के अलावा भारतीय खेल आइकन एमसी मैरी कॉम और सुनील छेत्री और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने विशेष अतिथि के तौर पर शो की शोभा बढ़ाई.
Also Read: अरबाज खान के परिवार के लिए ‘नंबर वन’ नहीं है मलाइका अरोड़ा, सिर्फ इस वजह से करते हैं सपोर्ट
अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्म
वहीं अमिताभ बच्चन की पिछली फिल्म ऊंचाई थी जो 11 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित एक एडवेंचर ड्रामा है. फिल्म ने सभी उम्मीदों को पार करते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फिल्म में नीना गुप्ता, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकार प्रमुख्य भूमिका में थे. बिग बी अगली बार प्रोजेक्ट के में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे.