23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 14: जमशेदपुर की अंकिता आशी ने अमिताभ बच्चन को बताया अपना अजीब निकनेम, एक्टर ने सुनाया फिर ये किस्सा

KBC 14: केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में झारखंड के जमशेदपुर की अंकिता आशी हॉटसीट पर नजर आई. हॉटसीट पर बैठने के बाद वो बताती है कि सितंबर में वो अपनी मां के साथ आई, जिसमें उनकी मां कंटस्टेंट थी.

Kaun Banega Crorepati 14: शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में हाल ही में एक पानवाला आया था, जिसके खेल से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) काफी प्रभावित हुए थे. केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में झारखंड के जमशेदपुर की अंकिता आशी हॉटसीट पर नजर आई. अंकिता ने बिग बी अपने सपनों को लेकर बात की. साथ ही बताया कि दो महीने पहले ही उनकी मां फास्टेट फिंगर राउंड तक पहुंची थी.

अंकिता आशी पहुंची हॉटसीट पर 

अंकिता आशी का नाम जैसे ही हॉटसीट के लिए अमिताभ बच्चन लेते है, वो काफी खुश हो जाती है. हॉटसीट पर बैठने के बाद वो बताती है कि सितंबर में वो अपनी मां के साथ आई, जिसमें उनकी मां कंटस्टेंट थी. अपने बर्थडे को लेकर अंकिता ने बिग बी को बताया कि, 1 नवंबर को मेरा बर्थडे था. मुझे 103 बुखार था और सारे रिश्तेदार आए थे. मेरा उस समय प्ले एलॉग चल रहा था और जब ब्रेक हुआ तब मैंने केक काटा.

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ये किस्सा

अमिताभ बच्चन को अंकिता आशी बताती है कि उसने प्ले एलॉग बहुत ही शिद्दत से खेला था. इसपर बिग बी कहते है, बहुत-बहुत बधाई आपको. बिग बी अंकिता के निकनेक को लेकर उनसे मजाक करते दिखते है. वो कहते है आपने गांव में फैक्ट्री में एक आवाज सुनी होगी, जिसके पाइप से एक आवाज निकलती है, पूपू. ये सुनकर सब हंसने लगते है.

Also Read: KBC 14: कंटेस्टेंट सिंडी रोड्रिग्स का सवाल सुनकर अमिताभ बच्चन ने जोड़ लिए अपने हाथ, जानें क्या है प्रश्न
अंकिता आशी ने बताया अपना निकनेम

अंकिता आशी, अमिताभ बच्चन को अपने पूपू नाम के पीछे की कहानी बताती है. वो कहती है कि जब वो छोटी थी तो एक दिन उनका टिफिन छूट गया था. पीछे से उनकी मां टिफिन लेकर उनका नाम पूपू चिल्लाती हुए बाहर आई. जिसके बाद उनके सारे दोस्तों को उनका ये नाम बता चल गया. बता दें कि अंकिता ने बताया कि वह केबीसी शो बचपन से देख रही है. मां के कहने पर प्ले एलॉग खेलना शुरू किया. पहले कभी सोचा नहीं था कि हॉट सीट पर जाना है. हमेशा यही सोचा कि ठीक है एक फैमली टाइम है, सब साथ में शो देखते हैं. और खेलते भी रहते हैं. फिर जब सलेक्शन हुआ और कॉल आया तो काफी आश्चर्यजनक था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें