15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 14: 7.5 करोड़ जीतने से चूके शाश्वत गोयल, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बिग बी के सामने फूट-फूटकर रोने लगे, VIDEO

अमिताभ बच्चन के क्विज शो में यूं तो हर दिन कई प्रतियोगी आते हैं. लेकिन कुछ ऐसे होते है. जो लोगों के मन में घर कर जाते है. इसी में से एक कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल है. उन्होंने 75 लाख जीते, लेकिन जब हॉटसीट से उठे, तो फूट-फूटकर रोने लगे.

KBC 14: अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो में कंटेस्टेंट अपने सपने पूरे करने के लिए हॉटसीट पर बैठते हैं और लाखों रुपये जीतते है. शो में बिग बी कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते दिखाई देते है. कई बार उनके संघर्ष की कहानी सुनकर रो भी पड़ते है. लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर शाश्वत गोयल को देखा गया. उन्होंने अपनी सूझबूझ से 75 लाख रुपये जीते. वहीं बात में उन्होंने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये जीत कर करोड़पति बन गए.

शो में शाश्वत हो गये इमोशनल

एपिसोड के दौरान, अमिताभ बच्चन ने शाश्वत से पूछा कि वह पुरस्कार राशि का क्या करेंगे. जिसके बाद प्रतियोगी एकाएक इमोशनल हो गए और उन्होंने साझा किया कि वह पैसे को एक उपलब्धि के रूप में नहीं देखते हैं और यह सब दान करेंगे. शाश्वत ने पहले एपिसोड में साझा किया था कि उन्होंने अपनी मां को खो दिया और कहा कि इस घटना ने उन्हें महसूस करवाया कि जीवन में भौतिकवादी चीजें मायने नहीं रखती हैं. ”इस पैसे का मेरे लिए कोई मतलब नहीं है, क्योंकि जब से मेरी मां के साथ ऐसा हुआ है, जीवन के प्रति मेरा नजरिया बदल गया है. मुझे एहसास हुआ कि मेटेरियल चीजें यहीं रह जाएंगी और हम दुनिया छोड़ देंगे. मेरा ध्यान केवल खुशी और समाज को वापस देने पर है.”

जीती हुई राशि करेंगे दान

जीत की राशि के बारे में बात करते हुए शाश्वत ने कहा कि उनके पास अभी इसके बारे में कोई ठोस योजना नहीं है, लेकिन वह इसे उन परिवारों को दान करने का इरादा रखते हैं, जिनकी किस्मत कोविड -19 के विनाशकारी प्रभावों के बाद बदल गई है. अमिताभ भी उनसे काफी इंप्रेस नजर आए. उनकी बातें सुनकर हर किसी की आंख नम हो गई.

Also Read: KBC 14: कविता चावला के बाद शाश्वत गोयल बने करोड़पति, 7.5 करोड़ के सवाल का दिया जवाब, जानें कौन है वो?

शाश्वत ने अपनी मां की कहानी सुनाकर सबको कर दिया इमोशनल

यही नहीं शाश्वत ने केबीसी के मंच पर अपने कंपैनियन सीट को खाली रखा था. इसके पीछे का कारण काफी इमोशनल कर देने वाला है. शाश्वत ने बताया कि जब से केबीसी शुरू हुआ है, तब से वह अपने मां के साथ हर रोज शो देखा करता था. उनकी मां का सपना था कि मेरा बेटा भी एक दिन हॉटसीट पर बैठेगा. हालांकि भगवान को कुछ और मंजूर था, दूसरी कोरोना की लहर में शाश्वत की मां का निधन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें