Kaun Banega Crorepati 14: धनबाद के शुभम कश्यप इस सवाल पर अटके,किया गेम क्विट, क्या आप जानते हैं सही जवाब?

Subham Kumar Kashyap Of Nirsa Dhanbad: धनबाद के शुभम कुमार कश्यप कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए. शुभम का प्रोमो वीडियो सामने आया है. जिसमें वो कहते है कि वो भारत का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते है.

By Divya Keshri | November 1, 2022 2:30 PM

Kaun Banega crorepati 14: अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega crorepati 14) इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है. शो में जाने के लिए लाखों लोग प्रयास करते है. हॉटसीट तक पहुंच पाना हर किसी का सपना होता है. लेटेस्ट एपिसोड में झारखंड धनबाद के निरसा के शुभम कुमार कश्यप हॉटसीट पर नजर आए. इस दौरान शुभम ने बताया कि उनका सपना राजनीति में जाने का है.

शुभम कुमार कश्यप हॉटसीट

धनबाद के शुभम कुमार कश्यप एक बैंक कर्मी है. शुभम हॉटसीट पर बैठते ही अमिताभ बच्चन से कहते है, सर मैं राजनीति में जाकर लोगों की सेवा करना चाहता हूं और मैं भारत का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखता हूं. ये सुनकर बिग बी कहते है, अरे वाह. इसका वीडियो पोस्ट कर सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा, शुभम कश्यप जी, भले ही आप अभी है कंफ्यूज यूथ के ब्रॉड अबेंसडर, लेकिन आपका ज्ञान लेकर जा सकता है आपको सफलता की राह पर.

इस सवाल पर अटके शुभम

शुभम कुमार कश्यप अपने साथ 6 लाख 40 हजार अपने साथ लेकर गए. 12वें सवाल पर शुभम अटक गए औऱ उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं थी. 12,50,000 के सवाल पर उन्होंने गेम क्विट कर दिया. ये एक इमेज प्रश्न था- इनमें से कौन सा झंडा एक द्वीप देश का है. इसका सही जवाब है- विकल्प सी.

Kaun banega crorepati 14: धनबाद के शुभम कश्यप इस सवाल पर अटके,किया गेम क्विट, क्या आप जानते हैं सही जवाब? 2
शुभम बचपन से केबीसी में आना चाहते थे

शुभम के माता-पिता बताते हैं कि वह बचपन से ही कौन बनेगा करोड़पति देखता था. अपने माता-पिता से अक्सर कहता था कि एक दिन वह अवश्य केबीसी की हॉट सीट पर बैठेगा. पिछले दिनों वह कौन बनेगा करोड़पति के लिए चयन प्रक्रिया में शामिल हुए. सही समय 40 सेकेंड के अंदर एवं केबीसी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में वह सफल होते चले गये. 10 अक्टूबर को शुभम अपने माता-पिता के साथ मुंबई गये थे.

Also Read: KBC 14: इस 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल में ही छिपा है जवाब, क्या आपको आता है इसका आसंर?

अमिताभ बच्चन सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आएंगे. फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और बोमन ईरानी हैं और ये 11 नवंबर को रिलीज हो रही है. पिछली बार बिग बी नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना के साथ गुडबॉय में दिखे थे.

Next Article

Exit mobile version