13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 14: अमिताभ बच्चन से शेफ विकास खन्ना ने की रिक्वेस्ट, बोले- सर अपने लोगों को ट्विटर पर…

रणवीर बरार अमिताभ से कहते हैं, 'मास्टरशेफ का एक सीक्रेट कोड है, किसी को नहीं बताते हम. इनको मैं रोज देता हूं 'वर्ड ऑफ द डे' और इनको बोलता हूं, 'विकास, आज आपको ये वर्ड पूरे एपिसोड में चार बार इस्तेमाल करना है'.

अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 का फिनाले वीक चल रहा है. पिछले कुछ एपिसोड्स में स्कूल के बच्चों ने अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया. अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें हॉटसीट पर मास्टर शेफ इंडिया के जज शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना नजर आ रहे हैं. इस दौरान रणवीर ने विकास के बारे में एक खुलासा किया. बता दें कि यह शो 2 जनवरी से ऑन एयर होने जा रहा है.

मास्टरशेफ के सीक्रेट कोड का किया खुलासा

रणवीर बरार अमिताभ से कहते हैं, ‘मास्टरशेफ का एक सीक्रेट कोड है, किसी को नहीं बताते हम. इनको मैं रोज देता हूं ‘वर्ड ऑफ द डे’ और इनको बोलता हूं, ‘विकास, आज आपको ये वर्ड पूरे एपिसोड में चार बार इस्तेमाल करना है’. विकास एक उदाहरण देते हैं और कहते हैं “असमजस” लेकिन रणवीर तुरंत उन्हें टोकते हुए सही उच्चारण बताते हुए कहते हैं- “अस्मंजस”.

विकास खन्ना ने अमिताभ बच्चन से की ये रिक्वेस्ट

इसके बाद तुरंत विकास खन्ना, बिग बी से रिक्वेस्ट करते हैं कि, सर यहां अपने लोगों को प्लीज बोल दो, मैं इलाची बोलता हूं और ट्विटर पर मुझे इतनी गालिया पड़ती है.” अमिताभ बच्चन पूछते हैं ऐसा क्यों? तो वो कहते हैं कि सर हमें खाने से प्यार है, हमारा पूरा ध्यान खाने पर होता है और हम अक्षर खा जाते हैं. दरअसल विकास खन्ना इलायची को इलाची बोल जाते है.

Also Read: शाहरुख खान के गाने ‘झूमे जो’ की आलोचना पर कोरियोग्राफर बॉस्को ने दी प्रतिक्रिया, बोले- मायने नहीं रखता…
केबीसी के फिनाले वीक में शामिल होंगे ये सितारे

गौरतलब है कि, केबीसी 14 नए साल से ठीक पहले खत्म होने वाला है. इसे मास्टरशेफ इंडिया के नए सीजन से रिप्लेस किया जाएगा. शो का समापन सितारों से सजे फिनाले वीक के साथ होगा, जो 26 दिसंबर से शुरू होगा. केबीसी 14 के अंतिम सप्ताह में प्रकाश सिंह, डीजी – बीएसएफ और डीजीपी यूपी और डीजीपी असम, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और गायिका शिल्पा राव सहित कुछ चर्चित मेहमान शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें