25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 14: ऐसा क्या कह दिया कंटेस्टेंट ने…कि अचानक सीट से उठ गए अमिताभ बच्चन, देखें VIDEO

कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में बिजल हर्ष सुखानी नाम की एक कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठी. उन्होंने बिग बी के साथ जमकर मस्ती की. हालांकि एकाएक उन्होंने बिग बी से ऐसा कुछ कह दिया, महानायक नाराज हो गए और सीट से उठ गए.

कौन बनेगा करोड़पति हमेशा टॉप रेटेड क्विज शो में से एक रहा है. इसे हर साल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. अब 13 सफल सीजन के बाद यह अपने 14वें सीजन के साथ वापस आ गया है. दर्शकों को ये शो काफी ज्यादा एंटरटेन करता है. इस बीच, लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ खेलने से पहले सभी 10 प्रतियोगियों का परिचय कराया. कंटेस्टेंट संदीप कुमार शर्मा ने बिग बी से अनुरोध किया कि वह उन्हें पहले अपने पास खड़े होने दें. ऐसा इसलिए, क्योंकि वह अपनी पत्नी को साबित करना चाहते थे कि उनकी ऊंचाई बॉलीवुड मेगास्टार जितनी ही है. इस बीच, बिग बी ने खुद को झुका दिया और कहा कि ये कंटेस्टेंट उनसे लंबा दिखता है.

हॉटसीट से अचानक उठ गए बिग बी

इसके बाद, बिजल हर्ष सुखानी, जो पेशे से मनोवैज्ञानिक हैं, उन्होंने भी हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई. शो में उनके साथ उनके पति, मां और सास-बहू मौजूद रहे. गेम खेलते समय बिग बी ने उनसे पूछा कि वह कहीं और क्यों देख रही है. कंटेस्टेंट ने साझा किया कि उन्हें डर लग रहा है, जिसके बाद बिग बी ने अपनी सीट से उठकर उनके पति को बैठने के लिए कहा. बिजल ने तब कहा, “जब आप सवाल पूछते हैं, तो डरावना लगता है.” बिग बी हंसते हुए जवाब देते हैं, “अगर मैं सवाल नहीं पूछूंगा, तो हम खेल कैसे खेलेंगे?” कंटेस्टेंट बिना किसी लाइफलाइन के 80,000 रुपये तक खेल खेलती है.

Also Read: KBC 14: इस सीजन शो को मिली पहली करोड़पति, जानिए कोल्हापुर की कविता चावला के बारें मे सबकुछ
कविता चावला बनी पहली करोड़पति

कौन बनेगा करोड़पति 14 को हाल ही में सीजन का पहला करोड़पति मिला है. कोल्हापुर की एक गृहिणी कविता चावला इस सीजन की पहली प्रतियोगी हैं, जिन्होंने रुपये का नगद पुरस्कार जीता है. यह एक ऐसा शो है, जहां आपके ज्ञान से रातों रात मालामाल हो सकते हैं. कविता चावला ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस शो का हिस्सा बनने के लिए मेरी हमेशा से दिलचस्पी रही है, और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा क्षण रहा है. पिछले साल, जब मैं पहले दौर में सबसे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाया था, तो मेरा दिल टूट गया था. कौन बनेगा करोड़पति 14 सोनी पर 7 अगस्त से रात 9 बजे प्रसारित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें