कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और ईशान किशन गेस्ट के रूप में पहुंचे. इस दौरान ईशान ने बिग बी से कई मजेदार सवाल पूछे.
बिग बी ने ईशान से पूछा कि उन्होंने किस उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, ईशान ने अपने पिता से उनकी उम्र पूछी और कहा, ”7-8 साल की उम्र में मैंने पढ़ाई से दूर रहने के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. मुझे क्रिकेट बहुत पसंद था.”
उन्होंने कहा, ”तब मेरे कोचों ने मेरे पिता से कहा कि मुझे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने दें, मेरे पास गुंजाइश थी. मैं अंडर 16 साल में झारखंड से खेलता था. ओपन ट्रायल हुआ और वहां से मेरा सलेक्शन हो गया. उन्होंने मुझसे नेट में केवल दो गेंदें खेलीं और मुझे यकीन नहीं था कि मेरा चयन होगा या नहीं.”
कुछ और सवालों के जवाब देने के बाद स्मृति ने बिग बी से फिर पूछा, “भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम में गब्बर के नाम से किसे जाना जाता है?” अमिताभ बच्चन कहते हैं. “मैं उसे जानता हूं, वह बाएं हाथ से खेलता है और वह सलामी बल्लेबाज है, उनका नाम शिखर धवन है. बहुत जोर से मरते हैं, जब वह कैच लेता है तो गर्व से अपने पैर पर हाथ मारता है.”
इशान ने फिर एक किस्सा शेयर किया, “जब मैंने क्रिकेट में उच्च स्तर पर खेलना शुरू किया, तो मेरे दोस्त और साथी क्रिकेटर मुझे सुशी खिलाने के लिए ले गए और उन्होंने मुझे इसे मसालों के साथ खाने के लिए कहा.
उन्होंने मुझे ‘पुदीने की चटनी’ के साथ खाने को कहा और मैंने इसका एक बड़ा टुकड़ा ले लिया.” मेरा पूरा चेहरा जल रहा था. फिर मैंने अन्य चार खिलाड़ियों के साथ यही मजाक किया.”
स्मृति क्रिकेट में अपने सफर को साझा करती हैं. उन्होंने कहा, “मेरे पिता का सपना था कि मैं और भैया क्रिकेट में अपना करियर बनाएं. मैंने अपने भाई को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया और मैं सही थी, लेकिन मैंने अपने भाई को देखकर बाएं हाथ से खेलना शुरू किया.”
ईशान ने फिर पूछा, “सर आप भी लेफ्ट राइट हैं? मैं आपको और सचिन सर को देखता था, मैंने यह सोचकर बाएं हाथ से लिखने की भी कोशिश की कि सभी फेमस हस्तियां लेफ्टी थीं.” इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, ”मैं लेफ्टी हूं, थोड़ा हमारा थोड़ा थोड़ा खिस्का हुआ है, मैं लेफ्ट और राइट दोनों से लिख सकता हूं.”
इसके बाद स्मृति ने अपनी स्ट्रगल लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने लड़कों के साथ खेलना शुरू किया क्योंकि महिला टीम में खेलने के लिए ज्यादा क्रिकेटर नहीं थे. अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी को समान अवसर और स्वतंत्रता देने के लिए अपने माता-पिता की सराहना की.
Also Read: KBC 15: अमिताभ बच्चन से ईशान किशन ने पूछ दिया ऐसा सवाल… बिग बी बोले- मैं दोनों हाथों से…